December 23, 2024

रामनगर में वजन त्योहार का शुभारंभ किया गया

रामनगर में वजन त्योहार का शुभारंभ किया गया

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ जिले के रामनगर में वजन त्यौहार का शुभारंभ किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 अगस्त से लेकर 13 अगस्त 2023 तक तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। रामनगर ग्राम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पालको को आमंत्रण देकर निर्धारित तिथि में वजन कराने एवं पोषण स्तर की जानकारी दी जायेगी।

आंगनबाड़ी केंद्रों में चलने वाले इस वजन त्यौहार में 0 से 06 वर्ष के बच्चों का वजन कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाएगा। उनके कुपोषण स्तर की जांच की जाएगी। इसके साथ ही बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार वितरण करने के साथ पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों को सही पोषण के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

इस दौरान सेक्टर प्रभारी, किरण सचान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुनिया प्रजापति, बागेश्वरी, उषा कुशवाहा, जरीना बेबी, ललिता केवट, खेमावती, लीलावती सहायिका, रामविलास केवट, रामकुमार मानिकपुरी, भूषण राम, वीरेंद्र, जगमोहन मानिकपुरी रामधन केवट उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *