माणकदेवी ने 15 उपवास की तपस्या कर के सारे समाज का गौरव बढ़ाया।
माणकदेवी ने 15 उपवास की तपस्या करके सारे समाज का गौरव बढ़ाया।
मो0 सुल्तान सूरजपुर .
सूरजपुर छत्तीसगढ़ से श्रीमती माणकदेवी धर्मपत्नी श्री छगनमल जी डागा गंगाशहर बीकानेर निवासी हाल ही में सूरजपुर छत्तीसगढ़ में 15 उपवास की तपस्या करके अपनी इस काया को उज्जवल बनाकर अपने कुल का नाम बढ़ाया है। . .
तपस्या की अनुमोदना के उपलक्ष्य पर भक्ति का आयोजन किया गया जिसमें जैन समाज के कलाकारों ने प्रभु व गुरु के गुणगान कर भक्तिमय माहौल बना दिया . .
आप नेता अंजय जैन जी ने बताया हमारे मामीसा ने 15 की तपस्या की है उन्होंने तपस्या की साता पूछते हुए अनुमोदना करते हैं यह हमारे जैन धर्म में चौमासे के दौरान ऐसी तपस्या बहुत की जाती है जो बहुत ही कठिन होती है इसमें अन का त्याग करना पड़ता है और केवल पानी वो भी गर्म करके पीना पड़ता है और सुर्य अस्त के बाद नहीं पी सकते यह तपस्या करना अपने जीवन को धन्य करना है . .
इस आयोजन में गुजरात के सुरत से जैन हिन्दुस्तान के पत्रकार देवेन्द्र छाजेड़ भी शामिल हुए।