December 23, 2024

पीड़िता को 50 लाख का मुआवजा व शिक्षा की व्यवस्था करे सरकार-दीपिका

गर्वित मातृभूमि से दुर्गम दास की रिपोर्ट

सुकमा- विगत 22 जुलाई को सुकमा जिले की एक बेटी के साथ एर्राबोर पोटाकेबिन में दुष्कर्म हुआ है व 27 जुलाई को आरोपी पुलिस के हिरासत में आया है क्या सिर्फ आरोपियों के ऊपर कार्यवाही हो जाने से उस बच्ची को न्याय मिल गया ,उसकी आगे की जिंदगी का क्या होगा जो महिला या बच्ची अनाचार की शिकार होती है हम सिर्फ उसके दर्द को महसूस कर सकते परन्तु उसके जीवन में ऐसी घटना होने के बाद जो बदलाव आता है वो नहीं समझ सकते हैं मैं छत्तीसगढ़ शासन से अनाचार की शिकार उस बच्ची के लिए 50 लाख रु मुआवजा उसकी आजीवन शिक्षा की उत्तम व्यवस्था की मांग करती हूं और साथ ही यह भी अपील करती हूं कि ऐसे समस्त पोटाकेबिन में बालिकाओं के प्रत्येक शयनकक्ष में सीसी टीवी,महिला सुरक्षा प्रहरी की व्यवस्था अतिशीघ्र हो व यह सुनिश्चित किया जावे की आगामी दिनों में यदि ऐसी कोई भी घटना होती है तो अधिक्षिका के साथ साथ पोटाकेबिन के समस्त कर्मचारियों पर पाक्सो के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा जाए ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *