संगीत के प्रति लगाव से संगीतकार राजा मानिकपुरी की कैरियर की हुई शुरुआत …..।।
गर्वित मातृभूमि : छत्तीसगढ़ी फिल्म आर्टिस्ट मीडिया संघ के प्रमुख वेदप्रकाश महंत (वीपीएम) ने संगीतकार राजा मानिकपुरी से विशेष चर्चा के दौरान बताया है कि संगीत को मनुष्य की सबसे बेहतरीन खोजों में से एक माना जा सकता है।संगीत के जरिए न सिर्फ इमोशन, बल्कि अपनी फिलिंग्स को भी बखूबी जाहिर किया जा सकता है, लेकिन वास्तव में इस क्षेत्र में पारंगत होना कोई आसान काम नहीं है. वैसे प्रतिभा, सच्ची लगन और कठिन मेहनत की बदौलत इस क्षेत्र में कामयाबी हासिल की जा सकती है।यदि आपमें सहजात प्रतिभा है, तो यह आपके लिए एक उपहार के समान है. आप नियमित रियाज के साथ-साथ ट्रेनिंग या फिर किसी अच्छे इंस्टीटयूट में दाखिला लेकर भी इस फील्ड में करियर का बेहतर आगाज कर सकते हैं। वहीं संगीत के क्षेत्र में बचपन से लगाव राजा मानिकपुरी का रहा हैं। राजा मानिकपुरी की यहीं लगाव ने आज राजा को संगीत के क्षेत्र में अपना कैरियर की शुरुआत करा दी। राजा मानिकपुरी ने सैकड़ों छत्तीसगढ़ी गीत में अपनी संगीत का जादू चलाया हैं । आज राजा मानिकपुरी की संगीत के क्षेत्र में अलग ही पहचान बन चुका हैं।छत्तीसगढ़ी फिल्म आर्टिस्ट मीडिया संघ के प्रमुख वेदप्रकाश महंत (वीपीएम) ने संगीतकार राजा मानिकपुरी से विशेष चर्चा के दौरान बताया है कि संगीत को मनुष्य की सबसे बेहतरीन खोजों में से एक माना जा सकता है।संगीत के जरिए न सिर्फ इमोशन, बल्कि अपनी फिलिंग्स को भी बखूबी जाहिर किया जा सकता है, लेकिन वास्तव में इस क्षेत्र में पारंगत होना कोई आसान काम नहीं है. वैसे प्रतिभा, सच्ची लगन और कठिन मेहनत की बदौलत इस क्षेत्र में कामयाबी हासिल की जा सकती है।यदि आपमें सहजात प्रतिभा है, तो यह आपके लिए एक उपहार के समान है. आप नियमित रियाज के साथ-साथ ट्रेनिंग या फिर किसी अच्छे इंस्टीटयूट में दाखिला लेकर भी इस फील्ड में करियर का बेहतर आगाज कर सकते हैं। वहीं संगीत के क्षेत्र में बचपन से लगाव राजा मानिकपुरी का रहा हैं। राजा मानिकपुरी की यहीं लगाव ने आज राजा को संगीत के क्षेत्र में अपना कैरियर की शुरुआत करा दी। राजा मानिकपुरी ने सैकड़ों छत्तीसगढ़ी गीत में अपनी संगीत का जादू चलाया हैं । आज राजा मानिकपुरी की संगीत के क्षेत्र में अलग ही पहचान बन चुका हैं।
बता दें,राजा मानिकपुरी अनेक स्टेज शो में म्यूजिशियन का काम किया करते थे।लेकिन जनता के आशीर्वाद से खुद के आराधना स्टूडियो से राजा की कैरियर की शुरूआत हुई। आराधना स्टूडियो में वर्तमान में बड़े से बड़े कलाकारों का गीत रिकॉर्डिंग किया गया हैं। राजा मानिकपुरी ने तिरछी नजर, कईसे भुलाब मोला, गच्छ कुंदरु, तोर सही दगाबाज, मय झुकव नई साला, प्यार मोहब्बत बेकार ये, कतई जहर, तोर नीली नीली(किशन सेन), मया मया लागे , सुरुज के जाति,तोर पायल करे गोरी सोर (दानी वर्मा) जैसी सैकड़ों ट्रेंडिंग गीत में अपनी संगीत का जादू बिखेरा हैं। राजा मानिकपुरी संगीत के अलावा सिगिंग भी किए जिसे दर्शकों का प्यार भी बहुत मिला है। यदि आप भी राजा मानिकपुरी से गीत संगीत रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं ,तो चले आइए आराधना रिकॉर्डिंग स्टूडियो दामाखेड़ा।बता दें,राजा मानिकपुरी अनेक स्टेज शो में म्यूजिशियन का काम किया करते थे।लेकिन जनता के आशीर्वाद से खुद के आराधना स्टूडियो से राजा की कैरियर की शुरूआत हुई। आराधना स्टूडियो में वर्तमान में बड़े से बड़े कलाकारों का गीत रिकॉर्डिंग किया गया हैं। राजा मानिकपुरी ने तिरछी नजर, कईसे भुलाब मोला, गच्छ कुंदरु, तोर सही दगाबाज, मय झुकव नई साला, प्यार मोहब्बत बेकार ये, कतई जहर, तोर नीली नीली(किशन सेन), मया मया लागे , सुरुज के जाति,तोर पायल करे गोरी सोर (दानी वर्मा) जैसी सैकड़ों ट्रेंडिंग गीत में अपनी संगीत का जादू बिखेरा हैं। राजा मानिकपुरी संगीत के अलावा सिगिंग भी किए जिसे दर्शकों का प्यार भी बहुत मिला है। यदि आप भी राजा मानिकपुरी से गीत संगीत रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं ,तो चले आइए आराधना रिकॉर्डिंग स्टूडियो दामाखेड़ा।