December 23, 2024

छत्तीसगढ़ प्रदेश गाड़ा समाज ने मांगा विधानसभा टिकट

गर्वित मातृभूमि से दुर्गम दास की रिपोर्ट

रायपुर:- आज छत्तीसगढ़ प्रदेश गाड़ा समाज विधानसभा टिकट मांगने के लिए राजधानी रायपुर के भाजपा कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष मा.अरुण साव जी, एव क्षेत्रीय संगठन मंत्री मा. अजय जामवाल जी,छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश से मिले और राज्य के सरायपाली,सारंगढ़,बिलाईगढ़, मस्तूरी,पामगढ़ विधानसभा सीट के लिए भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा टिकट के लिए अपने दावेदारी प्रस्तुत किए। जिसमे दस10 विधानसभा में से 5 विधान सभा के लिए दावेदारी प्रस्तुत किए! जिसमे मुख्य रूप से सरायपाली पूर्व विधायक रामलाल चौहान, पूर्व सदस्य अनुसूचित जाति आयोग पुनीत राम चौहान सारंगढ़, प्रमोद सागर मस्तूरी, गणेश चौहान पामगढ़, कमलेश चौहान, राजू कीर्ति चौहान, सुधीर चौहान सारंगढ़, रमेश बाघकर, रामधन चौहान, सुभाष गंधर्व, देवेंद्र गंधर्व, खेमराज बघेल, नंदकुमार मोंगरे, चेतन लाल सोनवानी आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *