भटगाव क्षेत्र में चोर जमा रहे हैं अपना पांव लगातार बढ़ रही है चोरी की घटना
भटगाव क्षेत्र में चोर जमा रहे हैं अपना पांव लगातार बढ़ रही है चोरी की घटना
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/:– जिले के भटगांव थाना क्षेत्र में एक बार फिर से चोरों की सक्रियता बढ़ती जा रही है जहां बीती रात लगभग 50 हजार रु का सामान सहित 10 हज़ार नगद की किराना दुकान से चोरी हुई है। कुछ दिनों तक चोरी का सिलसिला थमने के बाद फिर से चोरी की घटनाएं सामने आ रही है लोगों ने बताया कि भटगांव पुलिस की निष्क्रियता से फिर से एक बार चोरों के हौसले बुलंद हो चले हैं जहां बीती रात किराना व्यवसाई के घर में स्थित दुकान से पीछे का ताला तोड़कर किराना सामान सहित सिगरेट ,गुटका की चोरी हुई है घर में स्थित दुकान पर चोरों का धावा उनके हौसले दिखाता है कि घर पर लोगों की मौजूदगी होने पर भी दुकान को बड़ी आसानी से टारगेट कर चोरी कर रहे हैं।
नगर पंचायत जरही के समीप स्थित सरना पारा में राजेश गिरी नामक व्यक्ति द्वारा घर पर ही किराना दुकान संचालित किया जा रहा था जिस में बीती रात चोरों ने चोरी की जिसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा भटगांव थाने में की गई है ज्ञात हो कि कुछ दिनों तकचोरी से राहत मिलने के बाद फिर से चोरी की घटनाएं सामने आने लगी हैं छुटपुट चोरियां तो हो ही रही है पर अब बड़ी चोरियां भी सुनाई दे रही है वहीं लोगों में फिर से एक बार पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है जहां पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरियों का होना बताया जा रहा है।
समर्सीबल पंप, मोटरसाइकिल और मोबाइल की चोरिया हुई आम बात
थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरिया अब आम हो चली है जहा समर्सीबल पंप, मोटरसाईकिल और मोबाईल की चोरी कभी भी सुनने को मिल जाता है जो अधिकांश हुई चोरी के समान मालिको को मिलने से रहता है जहा बहुत से चोरी के बरामद हुए समान मालिको को खुद सुराग लगाते हुए खोज कर हासिल करने पड़ते है फिर वो समर्सीबल पंप हो, मोटरसाईकिल हो या फिर मोबाईल और जो समान के मालिक हाथो में हाथ डाल कर सोचते रहते हैं की प्रशासन खोज कर सौपेगी उसमें से अधिकांश सोचते ही रह जाते है और पुलिस प्रशासन अधिकांश चोरों तक पहुंच ही नहीं पाती।
अधिकांश हलचल की जानकारी तो थाना प्रभारी के कानों तक पहुंचती ही नहीं
थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए हलचल की अधिकांश जानकारी तो थाना प्रभारी को पता ही नहीं चलता जो बाहर से ही वारा न्यारा कर दिया जाता क्योंकि पीड़ित लोग जब अपने परेशानियों को लेकर थाना पहुंचते है अपनी आप बीती बताते है जहा आवेदन तो ले लिया जाता है लेकिन अधिकांश आवेदनों का पावती ही नहीं दिया जाता और अधिकांश थाना प्रभारी तक पहुंच नहीं पाते जो प्रभारी तक पहुंच जाते है उसकी जानकारी मिल जाती है लेकिन अधिकांश निराकरण कैसे हुए क्यों हुए या फिर थाना अंतर्गत क्षेत्र में क्या-क्या चल रहा है कैसे चल रहा है जिसमे 10 में से 5 का जानकारी थाना प्रभारी को दूर दूर तक नहीं होता जिसका बाहर से ही निराकरण हो जाता है।
भटगांव थानांतर्गत प्रमुख चौक चौराहे से पुलिस पूरी तरह गायब
भटगांव थाना क्षेत्र से नदारद हुई पुलिस प्रशासन की आलोचना नगर में जगह-जगह सुनाई पड़ रही है वही चौक चौराहों से भी पुलिस की उपस्थिति नहीं है जिससे असामाजिक तत्व में किसी प्रकार का कोई भय दिखाई नहीं पड़ता क्षेत्रवासियों का कहना है कि कभी भटगांव थाना अंतर्गत क्षेत्र में मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस प्रशासन हमेशा दिखाई देती थी लेकिन वर्तमान में पुलिस प्रशासन का नामोनिशान नहीं बचा जो एक चौक चौराहों पर दिखाई दे जाए जो पहले पुलिस गड़ना के बाद भटगांव क्षेत्र के चिन्हांकित चौक चौराहों पर पुलिस प्रशासन की ड्यूटी लगाई जाती और पुलिस हर समय मौजूद रहती थी जिससे असामाजिक तत्वों में भय बना रहता था कि पुलिस प्रशासन मौजूद है।