December 23, 2024

आज तक प्रेमनगर में नही खुला धनवंतरी मेडिकल स्टोर, मजदूर, किसानों को नही मिल रहा सस्ती दर में दवाई सीएम बघेल का ड्रीम प्रोजक्ट कागजों में धूल खा रहा.

आज तक प्रेमनगर में नही खुला धनवंतरी मेडिकल स्टोर, मजदूर, किसानों को नही मिल रहा सस्ती दर में दवाई

सीएम बघेल का ड्रीम प्रोजक्ट कागजों में धूल खा रहा

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सुरजपुर/:– जिले के स्वास्थ्य विभाग के अफसर जनता को सुविधाएं पहुँचाने की बड़े बड़े दावे कर ले किन्तु धरातल में जनता को शासन की योजनाओं का लाभ मिलते दिखता नही है। प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल द्वारा आम जन को सस्ते दामों में जैनरिक दवाई उपलब्ध हो सके इसके लिए नगर निकाय में धनवंतरि मेडिकल स्टोर की स्थापना खोलने की व्यवस्था किया था। किंतु आज दिनांक तक प्रेमनगर नगर पंचायत में धनवंतरी मेडिकल स्टोर नही खुल पाया है। जिससे दूर दराज से आने वाले मरीजों को किफायती दाम में दवाई नही मिल पा रहा है।

गौरतलब है कि प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल द्वारा 1 वर्ष पूर्व नगर निकाय क्षेत्रों में धनवंतरी मेडिकल स्टोर खोलने हेतु नगर निकाय प्रशासन को जिम्मेदारी दिया गया था। इनके द्वारा सभी सीएमओं को आदेश जारी कर खोलने के लिए निविदा मंगवाया जाना था। किंतु प्रेमनगर नगर पंचायत सीएमओ द्वारा बगैर निविदा निकाले ही एक बाहरी व्यक्ति को टेंडर दिया था। जिसने बगैर लाइसेंस के प्रेमनगर अस्पताल के सामने पूर्व के चल रहे दुकान के बोर्ड में धनवंतरी को बोर्ड लगाकर उद्घाटन कर दिया था। जिसका लाइसेंस भी नही बन पाया था। जिसका समाचार प्रकाशन होने के बाद दुकान संचालक ने दुकान बंद कर फरार हो गया है। जिसके एक वर्ष बाद भी नगर पंचायत प्रेमनगर के सीएमओ, के द्वारा पुनः निविदा आमंत्रित नही किया है। और ना तो आज तक धनवंतरी योजना का लाभ किसानों मजदूर के परिवारों को लाभ मिल पाया है। जबकि प्रेमनगर में ही कई फार्मासिस्ट धन्वतरी दुकान लेने के लिये तैयार है। और प्रशासन दुकान खोलने के लिए पहल करते हुए दिख नही रहा है। जबकि प्रशासन को दुकान छोड़ कर भागने 1 वर्ष तक दुकान नही खोलने वाले वेंडर पर कार्यवाही करते हुए कार्यवाही किया जाना था किंतु अब तक ना तो कार्यवाही हुई है और ना ही धन्नवतरी मेडिकल स्टोर खुला है। जबकि प्रशासन तमाम योजनाओं का संचालन होने की बात कह कर अपनी पीठ थपथपाते रहता है। वहीँ जमीनी हकीकत कुछ और बया कर रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *