December 23, 2024

छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए मासिक बैठक संपन्न पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिये पत्रकार स्व. कृष्णकुमार गुप्ता के मुख्य मार्ग में मूर्ति स्थापना की पहल की गई

छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए मासिक बैठक संपन्न

पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिये पत्रकार स्व. कृष्णकुमार गुप्ता के मुख्य मार्ग में   मूर्ति स्थापना की पहल की गई ।

पेड़ लगाने के लिए संकल्प

गर्वित मातृभूमि सांकरा//पिथौरा// खगेश साहू

पिथौरा।स्थानीय विश्राम गृह में आज छग जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन की बैठक अमित गौतम प्रदेश अध्यक्ष , महेश आचार्य, तिलका साहू जिला प्रभारी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन जिलाध्यक्ष बलराज नायडू ,जिला उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल,सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार जाकिर कुरैशी,ब्लॉक अध्यक्ष गौरव चंद्राकर की मुख्य उपस्थित थे ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बलराज नायडू ने बैठक को सम्बोधित करते कहा कि संघ का प्रमुख उद्देश्य पत्रकारों की हित में लड़ाई लड़ना है आज पत्रकार जो पल पल खतरों से खेल कर सामाजिक राजनीतिक गतिविधियों को समाज के सामने लाता है उसे कई प्रकार के समस्याओं से जूझना पड़ता है । ऐसे पत्रकारों की हित की लड़ाई के लिये यह संघ का निर्माण किया गया है साथ ही पिथौरा में लंबे समय से पत्रकारिता व अखबार से जुड़े साफ स्वच्छ छवि निर्विवाद पत्रकारिता की नींव रखने वाले पत्रकार स्व. कृष्णकुमार गुप्ता के अखबार , पत्र पत्रिकाओं को सुधि पाठकों तक पहुंचाने युवाओं , बुजुर्गों , विद्यार्थियों को अखबार ,पत्र , पत्रिकाओं को पढ़ने , लेखन पठन के लिये प्रेरित करने उनके उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करने उनके समाज के प्रति योगदान को याद रखने नगर के मुख्य चौक चौराहों में से एक निश्चित स्थान पर प्रतिमा ( मूर्ति ) स्थापना के लिये सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया इसके लिये आगे जनप्रतिनिधियों से चर्चा की बात कही गई बैठक में आगामी जिला स्तरीय बैठक के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया और बरसात के मौसम में सभी साथियों को एक एक पेड़ लगाने के लिए संकल्पित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से ललित मुखर्जी, संतराम कुर्रे, मनमीत सिंह छाबड़ा, संतोष गुप्ता ,रमेश श्रीवास्तव, कीर्ति पांडे, राजा बाबू उपाध्याय ,कमलेश डडसेना राजेश साव, मनदीप होरा, खगेश्वर साहू ,बद्री प्रसाद दुबे मुख्य रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संतोष गुप्ता व आभार प्रदर्शन रमेश श्रीवास्तव ने किया ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *