भाजपा नेता मथामणी बढा़ई ने बसना विधानसभा के गांवों में किया जनसंपर्क जनसंपर्क कर ग्रामीणों को मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जा रही है जानकारी
भाजपा नेता मथामणी बढा़ई ने बसना विधानसभा के गांवों में किया जनसंपर्क
जनसंपर्क कर ग्रामीणों को मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जा रही है जानकारी
मोदी सरकार के 9 साल कार्यकाल की जनकल्याणकारी योजनाओं को भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मथामणी बढा़ई जन-जन तक पहुंचाने के कार्यो में लगें हुये है। इसके लिए भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मथामणी बढा़ई द्वारा पूरे बसना विधान सभा क्षेत्र के गाँव गाँव जाकर जनसपंर्क अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री बढ़ाई ने जानकारी देते हुए कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को सीधे मिल रहा है। योजनाओं का नाम गिनाते भाजपा किसान नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना , अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी , जन औषधि केंद्र , प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना , भरतनेट , गाँव गाँव में जल जीवन मिशन , प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना , सॉयल हेल्थ कार्ड तथा अन्य कई योजनाओं को लागू कर मोदी सरकार द्वारा जनकल्याण के कार्यो को सीधे जनता तक पहुचाने का कार्य किया गया है।
भाजपा किसान मोर्चा के नेता मथामणि बढ़ाई के द्वारा बसना विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल एवं ग्रामीण अंचल का सघन दौरा कर आम नागरिकों से संपर्क कर, केन्द्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं समुचित जानकारी दी जा रही है। भाजपा के किसान नेता मथामणी बढ़ाई की इस सक्रियता से ग्रामीण अंचल में भाजपा की सदस्यता बढ़ने के साथ ही साथ लोगों का रुझान भी भाजपा की ओर होने लगा है।
गौरतलब हो कि भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मथामणी बढ़ाई वर्तमान में कोलता समाज के संभागीय महामंत्री भी हैं। तथा विगत 2004 से भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं। साथ ही साथ अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों एवं मंदिर समिति से भी जुड़े हुए हैं। जिससे साँकरा एवं गढ़फुलझर अंचल के उड़िया बाहुल्य क्षेत्रों में मथामणी बढ़ई का काफी जनाधार है।