स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशीप का हुआ आगाज। प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पहुंचे खिलाड़ी
स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशीप का हुआ आगाज।
प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पहुंचे खिलाड़ी
जिला बैडमिंटन संघ का आयोजन
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-जिला बैडमिंटन संघ के बैनर तले योनेक्स सनराईज 22 वीं स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशीप का आगाज जिला स्टेडियम के स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में ट्रायल व क्वालीफाइंग मैच के साथ प्रारंभ हो गया है। उल्लेखनीय है कि स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा इस वर्ष सीनियर चैम्पियनशीप के लिए सूरजपुर जिले का चयन किया गया था। उक्त प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से लगभग 200 से उपर पुरूष व महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सूरजपुर पहुंच रहे हैं। 29 व 30 जुलाई को क्वालीफाइंग व ट्रायल मैच की शुरूआत हुई। इसके उपरांत 31 जुलाई से 1 व 2 अगस्त तक मेन-ड्रा के मैच खेले जायेंगे। जिसमें स्टेट सीनियर बैडमिंटन की प्रदेश स्तरीय टीम का चयन होगा। उक्त प्रतियोगिता में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, बालौद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, धमतरी, दुर्ग, कबीरधाम, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, सारंगढ़, भिलाई, मनेन्द्रगढ़, जशपुर, महासमुंद सहित अन्य जिलों के खिलाड़ी चैम्पियनशीप में भाग लेने सूरजपुर पहुंचे हैं। रैफरी गुरदीप सिंह के साथ नरेन्द्र पटेल, दिव्यानी सिया, रोहित दिवेकर, घनश्याम सोनी व आदित्य भट्टाचार्य की टीम ने बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ट्रायल व क्वालीफाइंग मैचों की शुरूआत की। बैडमिंटन संघ के सदस्यों में अध्यक्ष अनिल गोयल, सचिव संदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष बांकेबिहारी अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, प्रमोद तायल के साथ, रितेश अग्रवाल, सोमेश सिंह लांबा, रामश्रृंगार यादव, नीलकर्ण राजवाड़े, हरेन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह, सनी अग्रवाल, प्रसून गोयल, एससी मुखर्जी, विजय हथगेन, यश अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल, प्रसिद्ध गोस्वामी, फिरदौस रजा, अनुज गुप्ता, संजीत सिंह, सुमित मित्तल, उमेश गुप्ता, रूपेश भगत, नीरज निगम, मुन्ना जिंदिया सहित बैडमिंटन संघ की पूरी टीम आयोजन में जी जान से जुटी है। स्टेट चैम्पियनशीप को लेकर बड़ी संख्या में नगर के खेलप्रेमी व स्कूलों के बच्चे स्पोर्टस कॉम्पलेक्स बैडमिंटन हॉल पहुंच रहे हैं। आयोजन की सफलता के लिए जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सुदृढ़ हैं। आज चैम्पियनशीप का विधिवत शुभारम्भ सत्र का आगाज होना है। जिसमें केन्द्रीय मंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल, एसईसीएल भटगांव के मुख्य महाप्रबंधक दीपक पण्ड्या, बिश्रामपुर के महाप्रबंधक डॉ.अमित सक्सेना, राज्य ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर नितीन चौधरी के साथ अन्य गणमान्यजनों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुभारम्भ सत्र सायं सात बजे बैडमिंटन हॉल में आयोजित किया गया है।