थाना प्रभारी के संरक्षण में अवैध शराब तस्करों से जमकर वसूली……
डाकेश्वर साहू (धमतरी):- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला में इन दिनों पुलिस प्रशासन के संरक्षण में वसूली अभियान अपने चरम सीमा पर हैं….. वहीं इस वसूली अभियान में प्रभारी की संदिग्ध भूमिका बताई जा रही थी।
आपको बताते चलें कि धमतरी जिला के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम रावां के आस पास मुखबिरी की सूचना पर अर्जुनी थाना के टीम द्वारा कुछ अवैध तस्करों को पकड़ा गया।
मिली जानकारी अनुसार लगभग सात से आठ अवैध शराब तस्करों से टीम द्वारा आठ-आठ हजार रूपए लेकर उनको छोड़ दिया गया… वहीं कुछ एक युवकों को टारगेट कर फर्जी रूप से अपराध दर्ज करने की सूचना है।
आपको बता दें, कि अर्जुनी थाना में पदस्त एक आरक्षक जो की अवैध वसूली में माहिर है इनके पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं जिनका अवैध कारोबारियों से वसूली में महारथ हासिल हैं…. लेकिन इस बात पर प्रश्न चिन्ह है कि आखिर किस अधिकारी के संरक्षण में अवैध कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं जिससे इन पुलिस कर्मियों के हौसले बुलंद हैं.?.?.?.
इस तरह के फर्जी रूप से अपराध कायम कुछ लोगों को टारगेट कर पुलिस प्रशासन अपनी विश्वसनीयता खोते जा रही है जिसे लेकर चौक चौराहों में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है….
बहरहाल देखना होगा कि मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने पर अवैध वसूली करने वाले पुलिस कर्मियों पर क्या कार्यवाही करते हैं…।