7 सूत्री मांगों को लेकरबिहान की महिलाओं ने निकाली रैली, दिया ज्ञापन.
7 सूत्री मांगों को लेकर
बिहान की महिलाओं ने निकाली रैली, दिया ज्ञापन
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर / सात सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को बिहान संयुक्त कैडर एवं कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ की सैकड़ों हिलाओं ने जिला मुख्यालय में रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को मांग पत्र सौपा।
संघ के जिलाध्यक्ष कोमल गुर्जर ने कहा कि सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। जिससे बिहान कर्मचारियों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि राज्य के पंचायत को 80 से 90 ग्रामों में जाकर अपनी
सेवाएं देनी पढ़ती है। जिसमें उन्हें प्रतिदिन आठ घंटे से अधिक कार्य करना पड़ रहा है।
बिहान कैडर का कार्य शासकीय होने के कारण शासकीय कर्मचारियों के अनुपात में मानदेय में वृद्धि करने सहित बिहान कैडर के कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने, प्रत्येक माह एक तरीख को मानदेय का पूर्ण भुगतान करने, बकाया मानदेय की राशि का तत्काल भुगतान करने, हड़ताल अवधि का मानदेय भुगतान करने के अलावा नियमितीकरण करने, गृह जिले से बाहर काम कर रहे कैडरों को मकान किराया भत्ता एवं अन्य भत्ता प्रदान करने, अवकाश के साथ ही प्रोविडेंट
जो न्याय संगत नहीं है और इतने अल्प मानदेय में अन्य जिलों में कार्य कर पाना संभव नहीं है।
क्या है प्रमुख मांगे
सुविधा प्रदान करने तथा एनआरएलएम एवं पंचायत विभाग में होने वाली भर्तियों में बिहान कैडरों को प्राथमिकता देने की मांगों को लेकर शुक्रवार से जिले भर के बिहान कैडरों के कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी है।
आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता. पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष अजय जैन सहित दर्जनों आप कार्यकर्ता बिहान सदस्यों के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे। सुरेंद्र गुप्ता ने कहा सरकार इन कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है इनकी सभी मांगे जायज है उन्होंने घोषणा किया अगर आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो इनकी मांगों को तुरंत पूरा कर दिया जाएगा।
रैली निकालकर ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के जिला अध्यक्ष कोमल गुर्जर समेत अनिल कुशवाहा, संदीप गुर्जर, ललिता मिंज, नहेश सिंह, वितेश गुर्जर, बलराम, फूलवती, इंद्रावती, उषा यादव, ज्योतिष, सपना, मीरा, पूर्णिमा, बेगमती, यशवती, विमला, साक्षी, सुमित्र शामिल रहे।