December 23, 2024

एससीईआरटी के सहायक संचालक ने किया चट्टीडांड़ स्कूल का औचक निरीक्षण. कक्षा चौथी के बच्चों से संविधान की प्रस्तावना सुन आश्यर्यचकित हुए राज्य के अधिकारी

एससीईआरटी के सहायक संचालक ने किया चट्टीडांड़ स्कूल का औचक निरीक्षण
कक्षा चौथी के बच्चों से संविधान की प्रस्तावना सुन आश्यर्यचकित हुए राज्य के अधिकारी

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर – सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, इसके लिए प्रदेश के स्कूलों की गुणवत्ता जांच करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय टीम गठित की गई है । इसी तारतम्य में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रायपुर से सहायक संचालक कौस्तुभ चटर्जी के द्वारा सूरजपुर जिले के शैक्षणिक दौरे के दौरान विकासखंड सूरजपुर के शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ जयनगर का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कौस्तुभ चटर्जी ने विद्यालय के बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता की जांच की । सर्वप्रथम श्री चटर्जी कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों के बीच पहुंचे, जहाँ प्रधान पाठक गौतम शर्मा अध्यापन कार्य करा रहे थे, अधिकारी ने बच्चों से पूछा कि अभी आपलोग कौन सा पाठ पढ़ रहे हैं, तो बच्चों ने झट से बताया कि पाठ तीन कौन बोला म्याऊँ ! कक्षा दूसरी के छात्र रौनक सारथी ने हाव – भाव के साथ माईक से कविता सुना कर अधिकारी का दिल जीत लिया। इसके साथ ही कक्षा पहली की छात्रा कु.सोनम सारथी और रूद्र सारथी ने भी बेहिचक कविता गाकर सुनाया,नन्हें बच्चों की प्यारी – प्यारी कविताएँ सुनकर अधिकारी काफी प्रभावित हुए। तत्पश्चात् श्री चटर्जी कक्षा तीसरी, चौथी और पांचवी कक्षा में निरीक्षण हेतु गए, जहाँ शिक्षिका कु.विनिता सिंह बच्चों को गणित के सवाल हल करा रही थी। राज्य के अधिकारी ने बच्चों को श्यामपट पर गणित के कुछ सवाल बनाने के लिए दिये, जिससे बच्चों ने तुरंत हल करके दिखाया, जिस पर अधिकारी ने ताली बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद उन्होंने बच्चों से पहाड़ा सुनाने के कहा, जिस पर बच्चों ने फटाफट पहाड़ा सुना दिया, इसके बाद कक्षा चौथी की छात्रा कु.दिव्या सारथी और कु. परी सारथी ने अंग्रेजी की पाठ्यपुस्तक पढ़कर सुनाया। इसके साथ ही कक्षा चौथी की छात्रा कु.भूमि सारथी, कु.परी सारथी, कु.दिव्या सारथी और कु.अल्का सारथी ने संविधान की प्रस्तावना बिना देखें अधिकारी को सुनाया, जिसे सुनकर श्री चटर्जी आश्यर्यचकित रह गये कि इतने कठिन – कठिन शब्दों को बच्चों ने आसानी से याद कर लिया है और बिना रूके एक बार में सभी बच्चे एक साथ सुना रहे हैं।विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति,छात्रवृत्ति भुगतान,गणवेश वितरण,पाठ्यपुस्तक वितरण, बैगलेस की गतिविधियों,पेयजल और खेलगढ़िया योजना के क्रियान्वयन की जानकारी लेने के बाद मध्यान्ह भोजन कक्ष का निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार खिलाया जाना पाया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गुणवत्तापूर्ण अध्यापन हेतु निर्मित शैक्षणिक प्रिंटरीच वातावरण और विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु किये गये नवाचारी प्रयासों तथा व्यवस्था की सराहना की । निरीक्षण उपरांत श्री चटर्जी ने शाला विकास के कार्यों के लिए प्रधान पाठक गौतम शर्मा और पूर्व प्रधान पाठक कु.विनिता सिंह की प्रशंसा करते हुए उन्हें ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए इस विद्यालय को सुघ्घर पढ़वईया योजना हेतु तैयार करने के लिए कहा। इस मौके पर साक्षरता कार्यक्रम के ब्लॉक परियोजना अधिकारी जयराम प्रसाद, संकुल समन्वयक जयनगर आजाक संजय मिश्रा, प्रधान पाठक गौतम शर्मा, शिक्षिका कु.विनिता सिंह, रसोईया श्रीमती सीमावती और श्रीमती फलांगो उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *