आमिल बने कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष। बोले संगठन की मजबूती के लिए करेंगे काम।
आमिल बने कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष। बोले संगठन की मजबूती के लिए करेंगे काम
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर नगर के युवा सैयद आमिल का जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति की गई है। .
यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन के प्रस्ताव पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी निजामुद्दीन रियान के द्वारा की गई है। सैयद आमिल अल्पसंख्यक कांग्रेस में पूरे प्रदेश के अब तक के सबसे युवा जिला अध्यक्ष होंगे। वे काफी समय से लगातार पार्टी हित में अपने युवा साथियों की टीम के साथ सक्रियता से कार्य कर रहे हैं, ए-आज़ाद फाउंडेशन के माध्यम से भी लगातार लंबे समय से समाज सेवा में सक्रिय रहते हैं। .
पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा कार्यप्रणाली समर्पण को देखते हुए उन्हें अल्पसंख्यक विभाग का जिला अध्यक्ष बनाया गया।अपनी इस नियुक्ति पर उन्होंने पार्टी के आला नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार माना। तो वहीं उनकी इस नियुक्त पर पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। .
इस मौके पर सैयद आमिल ने कहा, “मुझे यह अवसर देने के लिए मैं कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय और राज्य नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं और पार्टी के उम्मीदों के अनुसार परिणाम देना सुनिश्चित करूंगा। मेरा उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो में पार्टी की नीतियों के बारे में जागरूक करना और उन्हें पार्टी के नीतियों प्रति प्रेरित करना होगा।