कांग्रेस की सरकार बनाने और अब की बार 75 पार के लक्ष्य को लेकर जी तोड़ करेंगे मेहनत
दुर्गम दास गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा/ नवागढ़) –
नवागढ़ – नगर पंचायत नवागढ़ के एल्डरमैन,संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के खास समर्थक अमित जैन बनाए गए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव,
आल इंडिया कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय महासचिव,प्रदेश प्रभारी नजमुद्दीन राईन के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा जिला अध्यक्षों के नियुक्ति की सूची जारी की गई उक्त सूची में नगर पंचायत नवागढ़ के एल्डरमैन,नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के विशेष समर्थको में गिनती होने वाले अमित जैन को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
अपनी नियुक्ति पर अमित जैन ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे,प्रदेश प्रभारी कु शैलजा,अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष,इमरान प्रतापगढ़ी,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज,प्रदेश प्रभारी नजमुद्दीन राईन, सह प्रभारी आसिफ पाशा,अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश अध्यक्ष बड़े भाई अमीन मेमन के साथ ही संसदीय सचिव,नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे को विशेष तौर पर धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा की जिस उद्देश्य को लेकर नियुक्ति की गई है उन उद्देश्य को लेकर ,छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रदेश में गांव, गरीब, किसानों के लिए, किए जा रहे जनहित के कार्यों और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाकर नवागढ़ और प्रदेश में फिर से एक बार कांग्रेस की सरकार बनाने और अब की बार 75 पार के लक्ष्य को लेकर जी तोड़ मेहनत करेंगे।इस क्रम में अध्यक्ष तिलक घोष,आरिफ बांठिया,वीरेंद्र जायसवाल,रूप प्रकाश यादव, छली श्रीवास,मनीष साहू,ओंकार साहू,जित्तू सरपंच, रोली वैष्णव,अलीम बांठिया,लक्ष्मीचंद जैन,देवेंद्र साहू,गगन गुंबर,शहजादा कुरैशी, इस्माईल खान,अरमान साहू, हीरू खान, सनत देवांगन,महेंद्र देवांगन,अशोक साहू ने जैन की नियुक्ति का स्वागत किया है।