December 23, 2024

एसईसीएल के विरुद्ध ग्राम डेडरी में 11 घंटे तक चले चक्का जाम लिखित आश्वासन के बाद हुआ समाप्त

एसईसीएल के विरुद्ध ग्राम डेडरी में 11 घंटे तक चले चक्का जाम लिखित आश्वासन के बाद हुआ समाप्त

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत डेडरी में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसईसीएल से विभिन्न मूलभुत सुविधा की मांग करते हुए सुबह 6: बजे से शाम 4:बजे तक कोयला परिवहन कार्य रोककर विरोध प्रदर्शन किए।
एसईसीएल रेहर, गायत्री कोयला खदान को खुले लगभग 25साल बीत गय लेकिन यहां के जनता आज तक एसईसीएल से मूलभूत सुविधा जैसे पानी, सड़क,बिजली , बस आदि मांग का लड़ाई लड़ रहे है । जो आज तक पूरा नहीं हो सका है ।
ग्राम पंचायत कुरूआ, डेडरी, सपकरा,मानी , सलका के ग्रामीणों ने गुरूवार को सुबह छः बजे से भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सिंह के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर डेडरी के पास एसईसीएल के कोयला परिवहन करने वाले वाहनों को रोककर लगभग 11 घण्टे तक विरोध किए जिसमे ग्रामीणों ने हाई स्कूल पोड़ी से लेकर छ ग ढाबा तक स्कूली बच्चों के स्कूल आने और जाने के समय में सुबह नौ से दस बजे तक व शाम को चार से पांच बजे तक के समय में ट्रकों का नो एंट्री हो,
वहीं चार स्कूल बस निरंतर चलाने की मांग, सड़क चौड़ीकरण कार्य,सड़क के साइड सोल्डर में हुए कटाव को अविलंब भराव करने की मांग, मानी में सीएसआर मद से स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करने की मांग, एसईसीएल द्वारा प्रती वर्ष किए गए विकास कार्य की जानकारी देने के सबंध मे , व डेडरी में एसईसीएल द्वारा निजी भूमि पर वर्षों पहले बनाए गए सड़क का मुआवजा राशि देने के संबंध में ग्रामीणों ने लगभग 11 घण्टे तक लगातार चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किए।
इस दरमियान डेडरी ,के सभी स्कूलो के छात्र छात्राओं ने स्कूल जाने से पहले लगभग पांच सौ की संख्या में सड़क में उतरकर आन्दोलन किए उनका मुख्य मांग था की स्कूल आने जाने का एक ही मार्ग है जिसमे स्कूल जाने के समय कोयला वाहनों की लाइन लग जाती है जिससे उन्हें बड़ी असुविधा होती है सड़क सिंगल लाइन होने के कारण रोजाना दुर्घटना का भय बना होता है ।
इसलिए नौ से दस बजे के बीच और चार से पांच बजे के बीच कोयला वाहन को पुड़त बंद की जाए जिसमे एसईसीएल प्रबंधन व पुलिस अधिकारियों के समक्ष तहसीलदार वर्षा बंसल ने उनकी जायज मांगों को स्वीकार किया और तत्काल उक्त समय में बडी वाहनों को रोक लगाने के निर्देश दिए जिसके बाद स्कूली बच्चों ने तहसीलदार का धन्यवाद कर अपने अपने स्कूल गए। इसके अलावा ग्राम कुरूवा के स्कूली छात्र छात्राओं ने रेहर गायत्री सब एरिया को स्कूल बस की मांग को लेकर करीब 2 घंटे तक घेरे रखा अंततः तहसीलदार वर्षा बंसल के आश्वासन के बाद स्कूली बच्चों ने सब एरिया को मुक्त किया और सभी स्कूली बच्चों को सरकारी वाहनों से उनके घर पहुंचाया गया
ग्रामीणों का आन्दोलन सुबह छः बजे से शाम चार बजे तक 11घंटा अनवरत चला जो सूरजपुर एसडीएम रवि सिंह के आने के बाद ग्रामीणों के बीच हड़ताल समाप्त करने की सहमति बनी और करीब चार बजे आन्दोलन समाप्त हुआ ,जिला प्रशासन के समक्ष एसईसीएल के अधिकारियो ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराया की कल से दो स्कूल बस निरंतर कर दी जाएगी, सड़क किनारे बने गड्ढों को पंद्रह दिनों के अंदर भरवा दिया जायेगा, सड़क चौड़ीकरण की कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है बरसात के अंत तक कार्य चालू करा दी जाएगी जिसे एसईसीएल के अधिकारियों द्वारा आंदोलनकारियों को लिखित में दिया गया एव अन्य मांगों के लिए शुक्रवार को कलेक्टर से मीटिंग फिक्स कराई गई जहां पर ग्रामीणों के द्वारा चुनकर प्रतिनिधि मंडल को सूरजपुर जाने की बात कहकर आश्वस्त कराया जिसमे ग्रामीणों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की ।
इस दौरान सूरजपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सिंह, अमीर चंद गुप्ता संध्या सिंह, सरपंच सोनामनी सिंह, दरोगा सिंह, अमित कुमार, भदर सिंह, पुनेश्वर सिंह कामता प्रताप, बलिंदर राजवाड़े, बालमुकुंद , सुखलाल वासुदेव चक्रधारी पार्वती दास त्रिभुवन सिंह प्रमिला सुरेंद्र राजवाड़े सहित पुलिस प्रशासन प्रशासनिक अधिकारी एवं मानी, पोड़ी, सपकरा , डेडरी, सलका के ग्रामीण उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *