गोंगपा ने प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में शुरू किया जनसंपर्क.
गोंगपा ने प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में शुरू किया जनसंपर्क
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सूरजपुर जिला महासचिव चन्द्रदीप कोर्चो ने कहा कि प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत के प्रत्येक गांवों में दीवार लेखन बहुत तेजी से किया जा रहा है वहीं कांग्रेस – भाजपा के गलत नीतियों को जनता के सामने उजागर कर रहे हैं वहीँ कोर्चो ने बताया कि गोंगपा की विचारधारा को जनता तक पहुंचा रहे हैं, लोग प्रतिदिन पार्टी से जुड़ रहे हैं आने वाले समय में प्रदेश में जरूर बदलाव होगा। दोनों राष्ट्रीय दलों ने सिर्फ जनताओं को गुमराह करने का काम किया है, देश में बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी से लोग बहुत परेशान हैं प्रदेश के युवा वर्ग बेरोजगारी के वजह से अन्य प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बहुल इलाका है लेकिन क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ है सरकारी स्कूल है लेकिन शिक्षक नहीं अस्पताल है लेकिन डॉक्टर नहीं। जनता मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है वांचल क्षेत्रों में ग्रामीण नदी नालों का पानी पीने के लिए मजबूर हैं, नदियों में पुल नहीं है कई घरों में बिजली नहीं पहुंची है गोंगपा के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं, प्रदेश में संविदा कर्मचारियों एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों अपने जायज मांगो को लेकर कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार उनके मांगों को नजर अंदाज कर रही है। गोंगपा प्रदेश के सभी सीटों पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगी।