December 23, 2024

जिला टीकाकरण टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न कलेक्टर ने सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के सफल क्रियान्वयन के दिये निर्देश

जिला टीकाकरण टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर ने सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के सफल क्रियान्वयन के दिये निर्देश

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/27 जुलाई 2023/ कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय टीकाकरण टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन कलेक्टर कक्ष में आहूत किया गया था।
बैठक में कलेक्टर ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु निर्देश दिये, मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान का मुख्य उददेश्य जिले में टीकाकरण से छूटे हुए लाभार्थीयों का टीकाकरण पूर्ण किया जाना है। कलेक्टर द्वारा आम जन से अपील की गई है कि उक्त अभियान में बढ़-चढ़ अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। सघन इन्द्रधनुष मिशन 5.0 को क्रमशः तीन चरणों में आयोजित कर पूरा किया जाना है। प्रथम चरण 07 से 12 अगस्त 2023, द्वितीय चरण 11 से 16 सितम्बर 2023 तथा तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर 2023 तक पूर्ण किया जायेगा। इसमें जिले के 5 वर्ष तक के छुटे हुए बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है हैै। जिसकी समस्त एंट्रियां यू विन पोर्टल में किया जाना है। यू विन पोर्टल एक डिजिटल प्लेटफार्म है, जिसमें सभी हितग्राहियों की एन्ट्री किया जायेगा। इस संबंध में जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ट्रेनिंग पूरी की जा चुकी है।
बैठक में एसडीएम रवि सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सी.बी. सिसोदिया, नगर पालिका अधिकारी एम.एल. गड़बरिया, डॉ. राजेश पैकरा, डीपीएम गनपत नायक, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय मरकाम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *