December 23, 2024

आजीविका मिशन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कैडर दीदीयो को गिरीश गुप्ता ने किया सम्मानित

आजीविका मिशन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कैडर दीदीयो को गिरीश गुप्ता ने किया सम्मानित

मो0 सुल्तान सूरजपुर
लटोरी- भटगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आजीविका मिशन क्लस्टर लटोरी एवं सिलफिली के 24 पंचायत के 80 कैडर दीदीओ को पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने श्रीफल रजिस्टर पेन एवं प्रधानमंत्री मोदी का फोटो भेटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुरुवात मितानिनो ने समुह स्वागत गीत से किया। अतिथियो का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया तत्पश्चात कैडरों ने अपना प्रस्तावना रखते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के पंचायत विभाग के अंतर्गत ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के सभी कैडर पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से काम कर रहे हैं 20 से 30 गांव होते हैं जहा जाकर काम करना पड़ता है इसमें 8 घंटे से अधिक समय लगता है एवं आने जाने का कोई भत्ता नहीं दिया जाता है। पीआरपी के लिए नियम बनाया गया है कि उन्हें अपने गृह जिले के अलावा अन्य जिले में काम करना होगा नए जिले में जाकर रहने के मकान किराया और अन्य खर्च इतने कम मानदेय में कतई संभव नहीं है सभी कार्य एंड्रॉयड मोबाइल से कराया जाता है। जबकि इतने अल्प मानदेय में मोबाइल उनका मासिक खर्च करना संभव नहीं है वर्तमान में हम लोग अति अल्प मानदेय में काम कर रहे हैं वह इस प्रकार है टीआरपी 13000 एप्पल सीआरपी 5000 हजार आरबीके 22 सौ रूपये, बैंक मित्र 25 सौ रूपये महिला कृषि मित्र पशु सखी 15 सो रुपए मिलता है। इसके बावजूद मासिक मानदेय नियमित रूप से नहीं मिलता है हमारा कार्य पूर्ण कालीन है और कोई अवकाश नहीं दिया जाता है यहां तक कि रविवार के दिन भी हमें काम करना पड़ता है हमारा पूरा वेतन इस कार्य को करने में ही खर्च हो जाता है सरकार के द्वारा पूर्व में मानदेय बढ़ाने की बात कही गई थी किंतु आज तक मानदेय नहीं बढ़ाया गया इस पर विचार करें
कैडर दिदीयो ने कहा कि आज तक हमें कोई सम्मानित नहीं किया है पहली बार गिरीश गुप्ता के द्वारा हमें सम्मानित किया जा रहा है हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं हम सदैव आपके अभारी रहेगे
गिरीश गुप्ता ने अपने उद्बोधन मे कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन गरीब महिलाओं के लिए संजीवनी साबित हो रही है हमारी माताएं बहने आत्म निर्भर बन रही है हमारे ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं ग्रामीण परिवेश में मुश्किलों से अपने परिवार का जीवन यापन करने वाली महिलाएं अब शस्क्त बन रही है अब महिलाएं समाज को नई दिशा दे रही हैं आजीविका मिशन के तहत विभिन्न वर्ग जाति समाज की गरीब महिलाएं स्वयं सहायता समूह और उनके संघों में शामिल होती हैं जो अपने सदस्यों को उनकी आय और जीवन गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आर्थिक एवं सामाजिक सेवा प्रदान करते हैं और आजीविका मिशन बिहान के सभी महिलाएं सभी कार्य पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करती हैं हमारी टीआरपी सीआरपीसी में दिन रात मेहनत करती हैं इसके बावजूद इन को समय पर वेतन नहीं मिलता है मैं अपने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से चर्चा करूंगा साथी आपके मानदेय बढ़ाने के लिए जिस जगह पर संघर्ष करना पड़ेगा मैं आपके साथ हूं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से किरण सिंह केराम,मोहन शर्मा, नुतन विश्वास,फिरोज खान, अनुप जायसवाल, भोग प्रसाद राजवाडे, सहीत अन्य लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *