सर्व यादव समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मिल कर जताया आभार। चांदी का मुकुट एवं कृष्ण भगवान का प्रतिमा भेट कर किया सम्मान
सर्व यादव समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मिल कर जताया आभार ।
चांदी का मुकुट एवं कृष्ण भगवान का प्रतिमा भेट कर किया सम्मान।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/सर्व यादव समाज सरगुजा संभाग द्वारा विगत माह20 अप्रैल को अम्बिकापुर जिला मुख्यालय में विशाल संभागीय स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया था।जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई मंत्री एवं अरुण साव प्रदेश अध्यक्ष भाजपा भी उपस्थित थे। सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री से सरगुजा संभाग के समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन की मांग भवन निर्माण हेतु पैसा, डेयरी संस्करण की स्थापना एवं समाज के लोगों को वन अधिकार पत्र दिय जाने की मांग रखा गया था।जिस पर मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्यवाही करते हुए।अम्बिकापुर बाबू पारामें 17 डिसमिल भूमि 50लाख रुपये भवन निर्माण की राशि के साथ साथ डेयरी संस्करण की भी सुकृती प्रदान की गई है।वही अभी तक वन अधिकार पट्टा लोंगो नहीं मिल पाया है।जिसकी प्रक्रिया चल रही है।इन मांगों को पुरा करने पर 25 जुलाई को सर्व यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष रमेश यदु, देवनारायण यादव सम्भागीय अध्यक्ष के नेतृत्व में सरगुजा संभाग के लोगों ने मुख्यमंत्री का चांदी का मुकुट पहना कर भगवान कृष्ण की प्रतिमा भेट कर सम्मान किया तथा आभार जताया ।वहीं समाज के लोगों को शीघ्र वन अधिकार पत्र दिये जाने की मांग रखी। इसके अलावा समाज के पन्द्रह जिले के जिला अध्यक्ष भी साथ में रहे और अपने अपने क्षेत्र के प्रमुख समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा।
इस अवसर पर देवनारायण यादव, अटल यादव गौसेवा आयोग सदस्य, रामकुमार यादव,,संजय यादव, रामचंद्र यादव, परमेश्वर यादव, बसंत यादव, नागेश्वर यादव, महेश यादव, बैजनाथ यादव, जयपाल यादव, मोती यादव, सूरज यादव सहित समाज के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे
बसंत यादव मीडिया प्रभारी लाल बहादुर यादव सरगुजा सर्व यादव समाज।