गैर शैक्षणिक कार्य में लगे शिक्षकों की ड्यूटी. ऐसे में कैसे आयेगी शिक्षा में गुणवत्ता….
गैर शैक्षणिक कार्य में लगे शिक्षकों की ड्यूटी ऐसे में कैसे आयेगी शिक्षा में गुणवत्ता….
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर – माननीय सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि चुनावी कार्य को छोड़कर शिक्षकों की ड्यूटी किसी भी स्थिति में अन्य गैर शैक्षणिक कार्य में न लगाई जावे,परन्तु चुनावी वर्ष को देखते हुए भी जिसमें शिक्षक लगभग दो माह चुनावी कार्य में व्यस्त रहेंगे तथा माह नवम्बर तक वार्षिक पाठ्यक्रम भी सम्पन्न कराना है का आदेश शिक्षा विभाग ने जारी किया है,माह अगस्त में मासिक व सितंबर में त्रैमासिक परीक्षा भी संपन्न करानी है, ऐसे में सूरजपुर जिले के शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्य-आयुष्मान भारत,सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण,छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल प्रतियोगिता जैसे विभिन्न गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाने पर छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ सूरजपुर आपत्ति दर्ज कराता है,छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यादवेंद्र दुबे ने इस बावत प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा की ,उन्होंने इस हेतु शीघ्र शिक्षा सचिव,छत्तीसगढ़ शासन से मिलने की बात कहते हुए ,जिला कार्यकारिणी को निर्देश दिया है कि वे इस हेतु जिले के सम्बंधित उच्च अधिकारियों को लिखित में ज्ञापन सौंपे।जिलाध्यक्ष यादवेंद्र दुबे ने जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से विनम्र आग्रह किया है कि छात्र हित में गैर शैक्षणिक कार्य में लगे शिक्षकों का सम्पूर्ण आदेश तत्काल निरस्त किया जावे ।