धूमधाम से मना शाला प्रवेश उत्सव
धूमधाम से मना शाला प्रवेश उत्सव
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- भैयाथान विकासखण्ड के बतरा में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संसदीय सचिव एवं भटगाँव विधायक पारसनाथ राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बच्चों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश कराया गया। साथ ही बच्चों को पाठ्य पुस्तक भी अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि जीवन में उन्नति के लिए शिक्षा का होना अति आवश्यक है, शिक्षा के अभाव में व्यक्ति का जीवन अंधकारमय हो जाता है, उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं, इसी उद्धेश्य को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने प्रत्येक विकासखंड में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की आधारशिला रखी गयी है, जिससे निर्धन परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा पूर्णत निःशुल्क प्राप्त कर सके । साथ ही आवश्यकता पड़ने पर नवीन आत्मानंद विद्यालय खोले जाएंगे। इसी तारतम्य में अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत कक्षा 9 वी में अध्ययनरत छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया, जिसके द्वारा अब छात्राओं को विद्यालय आने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी तथा वे आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत, पारंपरिक सुआ गीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री गया प्रसाद राजवाड़े ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ ही अन्य गतिविधियां भी प्रदान की जानी चाहिए जिससे उनका सार्वभौमिक विकास हो सके, वे अपने जीवन में निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर हो। कार्यक्रम को प्रदीप राजवाड़े, लालजी राजवाड़े, आनंद सिंह आर्मो तथा शरदेन्दु शुक्ला ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर बीईओ फूलसाय मरावी, प्राचार्य गोवर्धन सिंह, उत्तम प्रसाद राजवाड़े सहित समस्त विद्यालयीन स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।