कलेक्टर के निर्देश पर लंग कैंसर के मरीज को मिली 10 हजार की आर्थिक सहायता.
कलेक्टर के निर्देश पर लंग कैंसर के मरीज को मिली 10 हजार की आर्थिक सहायता
सूरजपुर/26 जुलाई 2023/ सुश्री लता ताम्रकार ग्राम केवरा वि.ख. प्रतापपुर जिला सूरजपुर की निवासी है। जो कि 12वीं की छात्रा है, आवेदिका के पिता को लंग कैसर है। जिसका इलाज रायपुर से चल रहा है। परिवार में एक ही कमाने वाला व्यक्ति है, परन्तु बीमारी की वजह से कार्य नहीं कर पा रहे है। जिससे घर की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा ही खराब हो गयी है। इस कारण प्रार्थी ने कलेक्टर के समक्ष आर्थिक सहायता हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। आवेदिका की परेशानियों को देखते हुए कलेक्टर ने अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु सचिव रेडक्रॉस डॉ. आर.एस. सिंह को निर्देशित किया था। इसी क्रम में आज कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा लता ताम्रकार को 10 दस हजार का चेक प्रदाय किया गया। आवेदिका के द्वारा चेक प्राप्त कर कलेक्टर एवं रेडक्रॉस सोसायटी का आभार व्यक्त किया गया।