गुरुकुल विद्यालय सुकुल पारा नवागढ़ में कारगिल विजय दिवस पर शहादत को सलाम के तहत इस विजय दिवस को मनाया
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
नवागढ़ – देशभक्ति की शिक्षा सबसे अच्छी शिक्षा: विकास दीवान !गुरुकुल विद्यालय सुकुल पारा नवागढ़ में आज 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर शहादत को सलाम के तहत इस विजय दिवस को मनाया गया ,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विकास धर दीवान उपस्थित होकर शहीदों को नमन किया। उन्होंने आज की आयोजन पर कहा कि विद्यालय में देशभक्ति की शिक्षा सबसे अच्छी शिक्षा होती है। छात्रों को देशभक्ति से जोड़कर उनके जीवन को देश के काम में आने के योग्य बनाया जा सकता है ।उन्होंने आज कारगिल के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों पर भी डटे रहने का नाम जीवन है । जैसे कि सैनिक हर विषम परिस्थितियों पर डटे रहकर देश की रक्षा करते हैं वैसे हमें भी किसी भी विषम परिस्थिति पर दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ ऐसी परिस्थितियों का मुकाबला करना चाहिए। हम अपने घर गांव में रहकर भी देश की सेवा कर सकते हैं ।देश के लिए अच्छा कर सकते हैं । और यही देशभक्ति है ।उन्होंने प्रत्येक बच्चों को अपने घर परिवार में देशभक्ति की बातें करने की प्रेरणा दी।,इस शुभ अवसर पर, शाला के डायरेक्टर सर,शिक्षक और विद्यार्थियों ने अपना सहयोग दिया,विद्यार्थियों के द्वारा ह्यूमन चैन ,चित्र,कविता, गीत,और नृत्य के माध्यम से शहीदों को नमन किया ,गया ,नृत्य में 9 वी की छात्रा छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दिया, तथा,चित्रकारी में आयुष,गोपी,आर्यन,ऋतुराज,जीविका, तरुणा,गीत,और कविता में रीना, राजवीर तनुराय,इत्यादि और भी शाला के विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रस्तुति के माध्यम से इस शुभ अवसर को बहुत ही हर सौल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के संचालक राजेश धर दीवान ने कहा की हम विद्यालय में पूर्णतः देशभक्ति का वातावरण बनाना चाहते हैं। और प्रत्येक छात्र को देशभक्त यही हमारी प्राथमिकता है। शिक्षा के साथ देशभक्ति अनिवार्य है जिससे छात्रों के मन में देश के प्रति प्रेम और समर्पण भाव आना चाहिए।