राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा किया गया राशि बंदरबांट, आक्रोशित युवाओं ने सौंपा ज्ञापन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सरकारी पैसा बांटने का एक षड्यंत्र- अनूप जायसवाल
राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा किया गया राशि बंदरबांट, आक्रोशित युवाओं ने सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सरकारी पैसा बांटने का एक षड्यंत्र- अनूप जायसवाल
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- राजीव युवा मितान क्लब संचालित कर शासन द्वारा राशि आवंटित का ग्रामीण अंचलों में जमकर दुरुपयोग हो रहा है। जिससे सरकार की किरकिरी हो रही है। जहां एक ओर राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर प्रत्येक पंचायतों में तीन महीनो में 25 हजार राशि खाते में प्रदान की जाती है और पंचायत के खिलाड़ी के बीच टीम के ही कांग्रेस समर्पित कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष-सचिव व कोषाध्यक्ष नियुक्त कर 20 सदस्यों की टीम बनाई गई है। तो दूसरी ओर सूरजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत खरखुरा के राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा मनमानी तरीके से जारी प्रथम व द्वितीय किस्त को निकाल ली गई है। धरातल पर किसी तरह का क्लब के द्वारा प्रतियोगिता, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नित्य का आयोजन नहीं की गई है फर्जी तरीके से आहरित किए गए राशि के विरोध में आक्रोशित स्थानीय युवाओं ने सूरजपुर विकासखंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अध्यक्ष-सचिव व कोषाध्यक्ष के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सहित राजीव युवा मितान क्लब को भंग करते हुए नए सिरे से पुनः गठित की जाने की मांग की है।
इस दौरान संतोष यादव ने कहा कि खरसुरा में मनमाने ढंग से अध्यक्ष-सचिव बना दिया गया है, जो कि नियमित रूप से खेलों को संचालित नहीं करते हैं और उन्हें खेल के प्रति कोई रुचि नहीं है। लेकिन इस राशि की प्रथम व द्वितीय किस्त की बंदरबांट आसानी से कर ली गई है पूरा पैसा निकाल लिया गया है। गठित क्लब के द्वारा हमारे साथ भेदभाव की जा रही है। खेल आयोजनों का वीडियोग्राफी भी कराया जाना था लेकिन नियमों के विपरीत बिना आयोजन कराएं राशि का फर्जीवाड़े तरीके से निकाली गई है। क्लब द्वारा किए गए आयोजनों एवं खर्चों का ब्यौरा सार्वजनिक करने की बात कही है।
ज्ञापन सौंपने वालों में आलोक जायसवाल, अविनाश सागर, सौरभ जायसवाल, वीरेंद्र राजवाड़े, अभिषेक कुमार, दिगंबर राजवाड़े, राहुल राजवाड़े, हेमंत राजवाड़े, राज मानिकपुरी, आलोक मानिकपुरी, फुलेश्वर, महावीर कृष कुमार, अमन जयसवाल, दीपक, राज सिंह एवं आदि के नाम प्रमुख है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सरकारी पैसा बांटने का एक षड्यंत्र- अनूप जायसवाल
सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गलत तरीके से सरकारी पैसा बांटने का यह एक षड्यंत्र है, जिसका चुनावी उपयोग किया जा सके। तीन महीने में किश्त जारी कर कार्यकर्ताओ का पेट पालने का काम कर रही है। राजीव गांधी के नाम पर चल रही योजनाओं पर भी कोई रहम नहीं किया। यह योजना केवल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए चलाई जा रही है ताकि राशि की बंदरबांट करने में आसानी हो साथ ही मंत्री, विधायकों के द्वारा मनमानी छूट दी गई है। कांग्रेस की इसी भेदभाव की नीतियों की वजह से आम जनता का कांग्रेस से मोह भंग हो चुका है। आगामी चुनाव में जनता कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए तैयार बैठी हुई है।