December 23, 2024

भैयाथान बस स्टैंड नाली निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार। संयुक्त कलेक्टर से मिले -सीताराम भास्कर

भैयाथान बस स्टैंड नाली निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार। संयुक्त कलेक्टर से मिले -सीताराम भास्कर

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर, छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार लाखों ,करोड़ों रुपए कई विभागीय कार्य एवं पुल पुलिया सड़क नाली निर्माण जैसे चीजों में निर्माण करके सुविधा युक्त राज्य बनाने में कार्य कर रही हैं, तो एक तरफ उन्हीं के अधिकारी कर्मचारी, छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार की मंशा पर पानी फेरने में लगे हुए हैं। ताजा मामला यह है कि सूरजपुर जिले के विकासखंड भैयाथान मुख्यालय में बस स्टैंड चौक से लगभग चार-पांच किलोमीटर तीनों रास्ता में नाली निर्माण का कार्य पिछले महीने भर से चल रहा है जिसमें करोड़ों रुपए आवंटित हुई है ,और देखने को यह भी मिला है कि कई बार नाली निर्माण करते हुए ढक्कन एवं अन्य जगह-जगह निर्माण में गुणवत्ताहिन ज्यादा प्रतीत हो रहा है उसको तोड़वाया भी जा चुका है, मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को जनदर्शन में सूरजपुर जिले के तेजतर्रार सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम भास्कर ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा से मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया,अपने ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि भैयाथान में हो रहे नाली निर्माण में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जिसका जिला स्तरीय जांच टीम गठित कर विधिवत कार्रवाई भ्रष्टाचारियों पर किया जाए और आम जनता के लिए भैयाथान बस स्टैंड में बन रहे नाली निर्माण में ठोस निर्माण कार्य कराया जाए जिससे कि बरसात के समय में पानी रोड में बहने से जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो जाता है जिसमें आए दिन राहगीरों को एक्सीडेंट दुर्घटना जैसे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कई प्रकार का गंभीर चोटे भी आम जनमानस को पहुंचता है, छत्तीसगढ़ शासन के मंशा अनुरूप करोड़ों रुपए जनहित के कार्य के लिए जो लगाया जाना है उसको सही रूप से निर्माण कराकर छत्तीसगढ़ सरकार का मंशा को पूरा किया जाना चाहिए जिससे कि आम जनमानस का भरोसा छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार पर बना रहे,और कुछ दिन पहले कई प्रिंट मीडिया के द्वारा गुणवत्ता हीन नाली निर्माण एवं निर्माण एजेंसी के बारे में प्रकाशित भी किया जा चुका है अब देखना यह है कि क्या जिला प्रशासन भ्रष्टाचारियों पर क्या कार्यवाही करते हैं। संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा ने भास्कर को आश्वस्त किया है कि जिला स्तरीय जांच टीम बनाकर जांच कराते हैं जो भी दोषी पाए जाएंगे उसके ऊपर नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा,,

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *