आदर्श गौठान में किया बकरी इकाई का वितरण. पशु व्यापारी को आज तक नहीं मिली राशि बैठेंगे भूख हड़ताल में.
आदर्श गौठान में किया बकरी इकाई का वितरण पशु व्यापारी को आज तक नहीं मिली राशि बैठेंगे भूख हड़ताल में
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/प्रतापपुर- छत्तीसगढ़ में गौठान के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जोड़कर उनकी आय को दोगुना करने अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं ऐसे ही प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत खंडगवां कला गौठान मे स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को उप संचालक पशु एवं चिकित्सा सेवाएं सूरजपुर जिला परियोजना अधिकारी मनरेगा के कहने पर जिला सूरजपुर में पंजीकृत पशु व्यापारी हफीजुल्लाह द्वारा 24 नग बकरी और 4 नग बकरा स्वयं समूह में महिलाओं को प्रदान किया गया था जिस पर पशु व्यापारी द्वारा बिल वाउचर जनपद पंचायत प्रतापपुर को दिया गया था लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी पशु व्यापारी को आज तक बकरी इकाई का राशि प्रदान नहीं किया गया है जिस पर परेशान होकर पशु व्यापारी हफीजुल्ला अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर को ज्ञापन सौपकर लिखित आवेदन दिया है कि दिनांक 28 जुलाई दिन शुक्रवार को सहपरिवार भूख हड़ताल में बैठेगा जिले के उच्च अधिकारी आखिरकार 2 वर्षों से लगातार आवेदन देने के बाद आवेदन पर कार्यवाही नहीं किए जिसको लेकर कई प्रश्न खड़े हो रहे हैं आखिर सरकार द्वारा इन योजनाओं को चलाने हेतु राशि भी जारी की जा रही है लेकिन जिले में बैठे अधिकारी इसमें बंदरबांट कर आम लोगों को परेशान करने का उपाय कर रहे हैं अब देखना है कि इस मामले में जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है