December 23, 2024

जिला सूरजपुर के बिहान केडर संघ के पदाधिकारियों के द्वारा कलेक्टर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.

जिला सूरजपुर के बिहान केडर संघ के पदाधिकारियों के द्वारा कलेक्टर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/छत्तीसगढ़ राज्य के पंचायत विभाग के अंतर्गत ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के कार्यकर्ता अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर एवं एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे’ज्ञापन के अनुसार हमें,स्तरानुसार भत्ता नहीं दिया जाता।सरकार के द्वारा पूर्व में मानदेय बढ़ाने की बात कही गई थी लेकिन मानदेय नहीं बढ़ाया गया हड़ताल को आगामी 24 जुलाई से आगे बढ़ाने के लिए मजबूर हैं।
मांग पत्र:-

  1. हमारा कार्य शासकीय कार्य है एवं हमारे कार्य दिवस तथा प्रतिदिन का कार्यसमय 8 घंटे से अधिक है जबकि हमें अति अल्प मानदेय दिया जाता है, हमारा पूरा वेतन विभाग के कार्य में ही खर्च हो जाता है अतः हमारे मानदेय में हमारे कार्यानुसार शासकीय कर्मचारियों के अनुसार बढ़ोतरी की जाए।
  2. हमें नियुक्ति पत्र दिया जाए। 3. मानदेय 1 तारीख को प्रतिमाह भुगतान किया जाए। पूरा मानदेय भुगतान किया जाए। पुराना बचा हुआ सारा मानदेय तत्काल दिया जाए। हड़ताल अवधि का मानदेय भी हमें दिया जाए।
  3. हमारा कार्य नियमित शासकीय कार्य है अतः हमारा नियमितीकरण किया जाए। 5. अनिवार्य रूप से गृह जिले से बाहर काम कर रहे कैडरों को मकान किराया भत्ता एवं सभी कैडरों को आने-जाने का भत्ता तथा मीटिंग भत्ता दिया जाए। विभागेतर कार्यों के लिए अलग भत्ता दिया जाए। एंड्राइड मोबाइल एवं नेट चार्ज दिया जाए। 6. अवकाश आदि की सुविधाए मनुष्य के मूल अधिकार में आती है अतः उसे लागू किया जाए।

प्रोविडेंट फंड, भविष्य निधि एवं ईएसआई की सुविधा दी जाए। 7. एनआरएलएम एवं पंचायत विभाग में होने वाली भर्तियों में हम बिहान कैडरों को प्राथमिकता दी जाए एवं हमारे प्रमोशन की नीति निर्धारित की जाए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *