विनय पावले बने सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के ब्लॉक अध्यक्ष
विनय पावले बने सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के ब्लॉक अध्यक्ष
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/भैयाथान – सर्व आदीवासी समाज का ब्लॉक भैयाथान में विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त की तैयारी के संबंध में बैठक रखा गया। जिसमें ब्लॉक भैयाथान के सर्व आदीवासी समाज के अध्यक्ष- सत्य नारायण सिंह,उपाध्यक्ष- सुबेलाल सिंह,विश्वास किंडो, प्रताप पावले,युवा प्रभाग अध्यक्ष-विनय पावले,उपाध्यक्ष-रमेश पोया, रमेश पैकरा, मुकेश सिंह टेकाम, ठानेश्वर अगरिया को नियुक्ति किया गया और संगठन का विस्तार भी हुआ है। जिसमें सर्व आदीवासी समाज के सुरजपुर के जिलाध्यक्ष मोतीलाल पैंकरा, महासचिव बृजमोहन गोंड, कोषाध्यक्ष कृष्ण नारायण प्रताप,सर्व आदीवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार बंछोर , कंवर समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष सत्य प्रकाश पैंकरा, कंवर समाज कार्यकारणीय जिलाध्यक्ष- रामवृक्ष अशोक पैकरा,अशोक पैकरा, सत्यनारायण पंडो,नागेश्वर पैंकरा, मंत्रीलाल बियार, घनश्याम सिंह श्याम, नितिन सिंह केराम,आरत पैकरा,जोखन पैकरा, कपिल देव पैकरा, रविकांत पैकरा,गोपीचंद ,जीवन पैकरा, सुरेश सिंह एवं अन्य समाज के लोग उपस्थित थे।