विवाहिता ने अज्ञात कारणों से मायके में लगाया फांसी स्थानीय पुलिस जांच में जुटी
विवाहिता ने अज्ञात कारणों से मायके में लगाया फांसी स्थानीय पुलिस जांच में जुटी।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सुरजपुर/:– जिले के भटगांव क्षेत्र के ग्राम बरपारा में रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती ने अपने कमरे में घर के छत के मयार से कपड़े की रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी मिलने पर भटगांव पुलिस, तहसिलदार व हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे तथा ग्राम वासी के समक्ष शव पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा गया।
शव को भटगांव पुलिस की निगरानी में लेकर पीएम कराया गया। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द किया और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बरपारा गांव की निवासी सुशीला राजवाड़े 20 वर्ष पति हीरा साय राजवाड़े ने शनिवार को शाम छह बजे अपने मायके में जब घर में कोई नहीं था तभी कमरे में छत के मयार से कपड़े की रस्सी बांधी और फांसी लगा ली।
मृतका केे परिजनों ने मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर के मयार मे कपड़े की रस्सी का फंदा बना कर युवती ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली।