पशुओं में फैल रहा संक्रामक रोग,शहर में छुट्टा घूम रहे कई मवेशी चपेट में-पुष्पेंद्र अग्रहरि.
पशुओं में फैल रहा संक्रामक रोग,शहर में छुट्टा घूम रहे कई मवेशी चपेट में-पुष्पेंद्र अग्रहरि
मो0 सुल्तान सूरजपुर .
सूरजपुर-जिले के कई हिस्सों में गौ वंश लम्पी नामक रोग का शिकार हो रहे हैं। इस रोग से पीड़ित गौ वंश की हालत गंभीर होने पर बहुत सी गायों की मौत भी हो गई है। बजरंग दल और शहर में काम करने वाले गौ सेवकों ने इस पर चिंता जताई है और प्रशासन से सहायता की माँग की है।
पशुपालन विभाग के आंकड़े अलग है हकीकत कुछ और .
बजरंग दल नगर प्रमुख पुष्पेंद्र अग्रहरी का कहना है की हालांकि वेटरनरी वाले घर-घर घूमकर टीका लगा रहे हैं लेकिन छुट्टा पशु टीके और इलाज से वंचित हो रहे हैं जिसके कारण पशु संक्रमित हुए हैं, वहीं इस महामारी से कई पशुओं की मौत हो गई है। नगर में दर्जनों गोवंश बीमारी से ग्रसित हैं शासन-प्रशासन के द्वारा भी इन बीमार पशुओं की अभी तक कोई सुध नहीं ली गई है। .
छुट्टा गायों पर अधिक अटैक करता है लंपी वायरस
सड़क पर घूमने वालीं गायों को खाने के लिए पौष्टिक चारा नहीं मिल पाता है. जिसके चलते ऐसी गायों की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है. यही वजह है कि लंपी बीमारी का सबसे ज्यादा अटैक इसी तरह की गायों पर देखा गया. लंपी की वजह से मौत भी ऐसी ही गायों की हुई. ऐसा नहीं है कि जहां गायों को बहुत अच्छा चारा मिल रहा है वहां गायों की मौत लंपी की वजह से नहीं हुई है, हुई है लेकिन उसकी संख्या बहुत कम है.
. गोपालक भी जिम्मेदार .
अनेक ऐसे गोपालक हैं जो अपने लाभ के लिए गाय पालते हैं और निरंतर उससे लाभ कमाते हैं लेकिन जैसे ही गाय कमजोर होती हैं और लाभ देना बंद कर देती हैं गोपालको के द्वारा उन्हें छुट्टा अपने हाल पर छोड़ दिया जाता है। ऐसे गोपालको पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए।