December 23, 2024

अदानी कोल कंपनी की लापरवाही, जान जोखिम में डाल रेलवे ट्रैक पार कर रहे लोग, कभी भी हो सकता है हादसा।

अदानी कोल कंपनी की लापरवाही, जान जोखिम में डाल रेलवे ट्रैक पार कर रहे लोग, कभी भी हो सकता है हादसा

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर रोड ग्राम पसला से लेकर ग्राम परसा केते तक अदानी कोल माइन्स कंपनी के द्वारा कॉल परिवहन करने हेतु 75 किलोमीटर का रेलवे लाइन बिछाया गया है जहां अलग-अलग जगहों पर 9 रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बनाए गए हैं।
लेकिन अदानी कोल माइन्स कंपनी या कहें रेलवे की बड़ी लापरवाही का वीडियो सामने आया है जिसमें रेलवे फाटक को बंद किए बिना खुलेआम सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर मालगाड़ी का परिचालन किया जा रहा है।”छोटी सी मानवीय भूल यहां बड़े हादसे को जन्म देने के लिए काफी है.जब ट्रेन गुजर जाती है तो सड़क पर खड़े वाहन चालक अपने वाहनों को आगे बढ़ाते हैं। यह काफी खतरनाक है। वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने बताया कि इन स्थान पर तो रेलवे फाटक को बंद नहीं किया जाता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक जहां जहां फाटक बनाए गए हैं कहीं भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है, सभी कर्मचारी वेतन वृद्धि की मांग करते हुए हड़ताल पर चले गए हैं।
लेकिन अदानी जैसे कोल माइन्स कंपनी को इससे क्या फर्क पड़ता है इतनी बड़ी लापरवाही के बीच मालगाड़ी का परिचालन करते हुए लोगों के जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द इन सभी फाटकों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं जिससे मालगाड़ी के आने-जाने के समय फाटक को बंद किया जा सके। भारी लापरवाही के बीच मालगाड़ी का संचालन से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *