December 23, 2024

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मुरा में, निःशुल्क सायकल वितरण किया गया

*खरसिया/वीपीएम:* स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मुरा विकास खण्ड खरसिया में,शासन की महती योजना नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण अंतर्गत कक्षा नवमी के पात्र छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। बता दें,संस्था में दूर-दराज गांवों की बालिकाएं अध्ययन करने आती है, उन्हें अब स्कूल आने-जाने में सहूलियत होगी । इससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।वहीं राज्य शासन की महती योजना अंतर्गत नि:शुल्क साइकिल वितरण से बालिकाएं अब अधिक आत्मविश्वास , आत्मनिर्भरता , उत्साह के साथ स्कूल आना-जाना करेंगी। बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने तथा शासन द्वारा स्कूलों में दिए जाने वाले विभिन्ना सुविधाओं का लाभ लेते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण करने की प्रेरणा मिलेंगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य एवं शाला विकास के अध्यक्ष अवध राम पटेल व ग्राम प्रमुख ज्वाला प्रसाद पटेल, परमानन्द देवांगन, भोले नाथ देवांगन, बालक राम पटेल, श्याम लाल पटेल, श्रीमती बिमला सिदार (सरपंच) प्राचार्य शशि कुमार पटेल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।अध्यक्ष अवध राम पटेल ने छात्राओं को कहा कि सायकल का उपयोग आप ही करते हुए रोज पढने आवें । साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना दी ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *