बेकाबू कार ने पहले नन्दी को मारा टक्कर, फिर रौंदते हुए दुकान में जा घुसा…
डाकेश्वर साहू (धमतरी):- धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। एक अनियंत्रित कार ने पहले तो सड़क किनारे खड़े 01 नन्दी को टक्कर मारा। फिर टक्कर मारते हुए उछाला और करीब 03 फीट तक घसीटते हुए एक दुकान से जा टकराये। टक्कर इतनी भयंकर थी, कि नन्दी मौके पर ही घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार में दो लोग सवार थे। ड्राइवर ने गाड़ी पर बेलेंस बनाने की कोशिश की और तेज गति से ड्राइवर दुकान पर जा घुसा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दूरसंचार के माध्यम से थाने में दिया। जिसके पश्चात् मौके पर पुलिस की टीम आ पहुंची और जांच में जुटी हुई है।