मणिपुर में हुवे आदिवासी महिलाओं के साथ अत्याचार एवं निर्वस्त्र घुमाने के विरोध में गोंगपा ने ज्ञापन सौंपा।
मणिपुर में हुवे आदिवासी महिलाओं के साथ अत्याचार एवं निर्वस्त्र घुमाने के विरोध में गोंगपा ने ज्ञापन सौंपा।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
वाड्रफनगर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों ने मणिपुर में हुए दो महिलाओं के साथ अमानवीय कृत्य घटना को लेकर वाड्रफनगर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं जिला महासचिव चन्द्रदीप कोर्चो ने जारी बयान में कहाँ कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गई लेकिन आदिवासी समुदाय सुरक्षित नहीं हैं। देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी मातृशक्ति राष्ट्रपति आसन पर बैठी हुई हैं और केंद्र की भाजपा सरकार आदिवासियों के साथ अन्याय, अत्याचार, शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं वहीं आदिवासियों की संवैधानिक अधिकारों खत्म कर रही है देश के जिन-जिन राज्यों में भाजपा- कांग्रेस सरकार है उन राज्यों में आदिवासियों बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं। कुछ दिन पूर्व मध्यप्रदेश के एक आदिवासी युवक पर भाजपा नेता सत्ता के नशे पर पेशाब कर दिया तो दूसरी तरफ मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर कुछ दरिंदगी लोगों ने पूरे गांव घुमाया। इससे साफ हो गई कि भाजपा जनजाति, अनुसूचित जनजाति, के लोगों के प्रति कितना घृणा सोच रखती है। देश के आदिवासी समुदाय प्रतिदिन कई तरह की अत्याचारों को सहन कर रहे हैं मणिपुर में हुई कृत्य घटनाएं से देश के आदिवासी समुदाय में भारी आक्रोश व्यक्त है कोर्चो ने कहा कि केंद्र सरकार कानून व्यवस्था को कमजोर कर दिया है जिससे प्रतिदिन आदिवासियों के साथ बलात्कार, हत्या, जैसी अन्य घटनाएं बढ़ गई है। आदिवासी समुदाय में कई बड़े बड़े दिग्गज विधायक, सांसद मंत्री होने के बावजूद इस तरह की घटनाएं होना बहुत दुःख की बात है। देश के विभिन्न हिस्सों में आदिवासियों के साथ अमानवीय घटनाएं घटती जा रही है देश शर्मशार हो रहा है और हम अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों के बीच आज़ादी का पर्व रो- रो – रो कर मना रहे हैं। वर्ष 2014 के पश्चात देश में सम्प्रदायवाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद जैसी अमानवीय घटनाओं औऱ असामाजिक तत्वों का हौसला बढ़ा है आदिवासी समाज के सामने करो या मरो स्थिति विनिर्मित हो रहा है।और संविधान के शपथ लिए जनप्रतिनिधि आदिवासियों पर अत्याचार, शोषण जैसी घटनाएं पर चुप्पी साधे हुए हैं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी माँग करती है की मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं के साथ घोर निंदनीय घटनाएं को अंजाम दिए हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए नहीं तो गोंगपा उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। सम्भागीय प्रवक्ता रामसुहग आयम,अजय कुमार ब्लॉक अध्यक्ष वाड्रफनगर धर्मपाल पोर्ते एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।