बहुजन समाज पार्टी जिला बेमेतरा कि तत्वाधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व राज्यपाल के नाम से तहसीलदार नवागढ़ को सौंपा ज्ञापन
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट –
बेमेतरा – बेमेतरा जिला के अंतर्गत आने वाले नवागढ़ विधानसभा मे बहुजन समाज पार्टी के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिनके मुख्य मांगे इस प्रकार है कि वर्ष 2000 से 2020 तक फर्जी जाति प्रमाण पत्र के कुल 755 प्रकरणों की शिकायतें मिली थी। 659 प्रकरणों की जांच हुई जिनमें 267 प्रकरणों में जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये जिनके ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर निर्वस्त्र प्रदर्शन करने वाले युवाओं को विभिन्न धाराएँ लगाकर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। जो कि पूर्णतः अनुचित है। उनके ऊपर लगे समस्त धाराओं को निरस्त कर तत्काल निःशर्त रिहा किया जाये व फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारी कर्मचारियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए साथ ही साथ फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के ऊपर सख्त कार्यवाही किया जाए। व मान. ओ. पी. बाजपेयी जी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी आपसे यही निवेदन करती है। उन युवकों को रिहाई किया जाए और अगर उन युवाओं की रिहाई नहीं होती है तब तक बहुजन समाज पार्टी लगातार उन युवाओं के पक्ष में या एस.सी. एस.टी. ओ.बी. सी. वर्ग की विरोधी कांग्रेस, भाजपा जैसे राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ में आन्दोलन करने के लिए मजबूर होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
और इस धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि:- मान. ओ. पी. बाजपेयी जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश प्रभारी बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ के उपस्थित रहे और साथ ही बेमेतरा जिला-कमेटी – जिसमें जिला-प्रभारी बसपा बेमेतरा – मा. संतोष ध्रुव , मा. हरिप्रसाद साहू, मा. ओ.पी. कोसले, जिला-अध्यक्ष ब.स.पा-यशवंत डोंडेय जिला महासचिप ब.स.पा- रामकुमार कुर्रे, जिला सचिव बसपा – खेलुराम साहुजी, कोषाध्यक्ष बसपा- धनवा महिलांग, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष- डोमन साहुजी, विधानसभा अध्यक्ष – नवागढ़- इंद्रकुमार मृचन्डे महासचिव- दुर्गा प्रसाद कुर्रे, वि . स उपाध्यक्ष- मनीराम ध्रुव जी एवं जिला के समस्त बसपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे| -जिसमें क्रमश: तेजमल दिव्य श्री टीकम जाँगड़ जी, सतीश कोशले जी, डा. गोपाल चतुर्वेदी, करण गोयल, पं. पुनदाम मार्कण्डेय, अनुप ध्रुव, भाग चंद सोनवानी, कौशल घृतलहरे, जैकरण जैक्सेस, चंदू बजारे, डॉ. बी. डी. बंजारे, संतोष राय, संदीप राय, रविन्द्र जांगडे, मालिक राम ओगरे, अशोक गोनार्ड, पूरण चेलक, नंदकेश्वर जाँगडे, कृष्णा खरेजी, रामकुमार यादव, हेमंत हिरवानी, रामेश्वर कोशले, हिन्च्छे डिंडोरे एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।