बिग ब्रेकिंग-निजी स्कूल वैन हुई बेकाबू, दीवार तोड़ खाली घर में जा घुसी, बड़ा हादसा टला
निजी स्कूल वैन हुई बेकाबू, दीवार तोड़ खाली घर में जा घुसी, बड़ा हादसा टला
सूरजपुर-स्कूल की एक वैन अनियंत्रित होकर तेज गति से दौड़ते हुए एक घर की दीवार तोड़ते हुए घर मे जा घुसी इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त वैन में एक बच्चा बैठा था जो बाल-बाल बचा।
मामला सूरजपुर के मानपुर और तिलसीवा के बॉर्डर का है।हादसे के वक्त मकान में कोई नहीं था जिस वजह से बड़ा हादसा टल गया। कोई भी व्यक्ति अनियंत्रित वैन की चपेट में नहीं आया।