December 23, 2024

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न 54 हितग्राहियों को मिला रोजगार का अवसर

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
54 हितग्राहियों को मिला रोजगार का अवसर

सूरजपुर/20 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स कमेटी की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय सभा कक्ष में आहूत की गयी। वर्ष 2023-24 के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत 72 प्राप्त प्रकरण का निराकरण किया गया। जिसमें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा किराना दुकान, सायकल दुकान, मेडिकल स्टोर, टेंट हाउस, ग्रोसरी स्टोर, श्रृंगार दुकान, आटो गैरेज, जूता दुकान कपड़ा दुकान तथा बर्तन दुकान इत्यादि के लिए प्रकरण तैयार किया गया था। जिले के 72 हितग्राहियों में से 54 हितग्राही उपस्थित हुए थे। जिसमें सभी प्रकरणों को कमेटी द्वारा बैंक ऋण स्वीकृति हेतु अनुशंसित किया गया ताकि हितग्राहियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा सके।
      इस दौरान सभाकक्ष में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, श्रीमती टी. तिग्गा, एलडीएम शीब्बू इप्पेन, एन.के. बुआडे प्राचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज, राम बदन राम प्राचार्य आईटीआई, रोशनी वर्मा शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ोदा, अंकित भगत प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जयसिंह राज प्रबंधक उद्योग इत्यादि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *