शिशुपाल पहाड़ के झरना से गिरने से युवक की मौत
शिशुपाल पहाड़ के झरना से गिरने से युवक की मौत
महासमुंद जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के शिशुपाल पहाड़ के झरना से गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. 18 जुलाई को ग्राम कंचनपुर निवासी इन्द्र सेन पटेल पिता रविलाल पटेल उम्र 22 साल शिशुपाल पहाड़ गया था. इन्द्र सेन पटेल झरना से निचे गिर गया. हादसे में उसे गंभीर चोटें आई, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सुचना जीवन लाल ने थाने में दी, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.
बता दें, शिशुपाल पर्वत सरायपाली से 30 किमी की दूरी पर स्थित है, जहाँ बारिश के दिनों में पानी घोड़ाधार जलप्रपात के रूप में करीब 1100 फीट नीचे गिरता है. बारिश के दिनों में यहाँ पर्यटकों की भीड़ होती है. शनिवार और रविवार को यहां पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है.