December 23, 2024

शौक से बड़ी चीज मेरे लिए कुछ नहीं – गौरव देवांगन

शौक से बड़ी चीज मेरे लिए कुछ नहीं – गौरव देवांगन

**गर्वित मातृभूमि : फिल्म इंडस्ट्री मीडिया यूनियन संघ के प्रमुख वेदप्रकाश महंत ने बताया है कि इच्छा के बिना कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता । बिना इच्छा कुछ कार्य करना पड़े तो वह कार्य सफल कार्य नहीं होता हैं। वहीं आज एक छत्तीसगढ़ के युवा गौरव देवांगन की बात कर रहें हैं। बता दें ,गौरव देवांगन बचपन से ही कला प्रेमी रहें हैं। गौरव देवांगन रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र अंर्तगत ग्राम मुरा के रहने वाले हैं।गौरव देवांगन बचपन से ही कलाकारी के क्षेत्र में आगे रहे हैं। गौरव देवांगन बताते है कि शौक हमेशा से ही कलाकारी के क्षेत्र में आगे जाने का रहा हैं। चित्र कला , मूर्ति कला को करने की इच्छा के साथ ही साथ गायिकी की क्षेत्र में आगे आना भी इच्छा रहा हैं। इस इच्छा को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ी संगीत जगत में कदम रखा और खुद के यूट्यूब पर “सावन बन के” छत्तीसगढ़ी गीत को रिलीज कर शौक पूरा किया। इस गीत के रिलीज होने के बाद गीत में दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद देखने के बाद ,इच्छा के साथ जोश उत्पन्न होने से आज दर्शकों की कृपा से पुनः”सावन के बहार” छत्तीसगढ़ी गीत दर्शकों के बीच लेके आया हूं। इस गीत में कुछ अलग दिखाने के साथ, अलग करने का शौक भी था । जिसे मैंने इस गीत के मध्यम से पूरा किया। सिंगिंग के साथ अभिनेता बनने की चाह और दर्शकों की अपने अंदाज में देहात की हसीन नजारा को दिखाने का एक प्रयास किया । इस गीत में अपने गांव और अपने क्षेत्र के चुनिंदा जगह दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं ।इस गीत में स्वयं गौरव देवांगन और आभा सारथी नवोदित कलाकार के अभिनय “सावन के बहार” में देखने को मिल रहा हैं ।

देखिए वीडियो👇👇

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *