December 23, 2024

स्टेट लेबल सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन शहर में. 29 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित होगा टूर्नामेंट

स्टेट लेबल सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन शहर में. 29 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित होगा टूर्नामेंट।

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर-छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा जिला बैडमिंटन संघ सूरजपुर को स्टेट लेबल सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आतिथ्य दिया गया है। इस संबंध में जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल, सचिव संदीप अग्रवाल व प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि जिला बैडमिंटन संघ को तीसरी बार स्टेट टूर्नामेंट का आतिथ्य प्राप्त हुआ है। इसके पूर्व 2016 व 2019 में सूरजपुर में राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का शानदार आतिथ्य संपन्न हो चुका है। 29 जुलाई से 02 अगस्त तक आयोजित होने वाला बैडमिंटन टूर्नामेंट नगर पालिका के स्पोर्टस कॉम्पलेक्स बैडमिंटन इंडोर हॉल शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय परिसर में आयोजित होगा। जिसमें सिंगल, डबल,वेटर्न के साथ मिक्स डबल की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उक्त प्रतियोगिता में 29 व 30 अगस्त को क्वालीफाइंग राउंड आयोजित होंगे तथा उसके उपरांत 31 जुलाई से 02 अगस्त तक मेन ड्रा के मैच संपन्न होंगे। टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन से पंजीकृत जिला बैडमिंटन संघ ने आवश्यक तैयारियां युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दी हैं। उक्त बैडमिंटन स्पर्धा में प्रदेश के कई ख्यातिलब्ध राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे। सीनियर वर्ग की स्टेट लेबल प्रतियोगिता से प्रदेश की वेस्ट जोन टीम का भी निर्धारण किया जायेगा। टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारियों को लेकर संघ के बांकेबिहारी अग्रवाल, नीलर्कण राजवाड़े, ओपी राजवाड़े, रितेश अग्रवाल, प्रमोद तायल, सोमेश सिंह लांबा, हरेन्द्र सिंह, सनी अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, प्रशुन गोयल, विकास अग्रवाल, विजय हथगेन, यश अग्रवाल, प्रसिद्ध गोस्वामी, फिरदौस रजा, अनुज गुप्ता, संजीत सिंह, सुमित मित्तल, उमेश गुप्ता, रूपेश भगत सहित जिले के बैडमिंटन खिलाड़ी कई दौर की बैठकें कर तैयारियों में जुटे हैं।
●●●●
राष्ट्रीय कोच संजय मिश्रा भी करेंगे शिरकत
स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव व वर्तमान बैडमिंटन के राष्ट्रीय कोच संजय मिश्रा भी उक्त स्टेट लेबल टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे। इसके पूर्व भी सूरजपुर में आयोजित प्रतियोगिताओं में श्री मिश्रा ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज करायी है। बैडमिंटन टूर्नांमेंट की तैयारियों को लेकर भी श्री मिश्रा लगातार संघ के सदस्यों के साथ टेलीफोनिक चर्चा के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन दे रहे हैं।इसके साथ ही स्टेट बैडमिंटन एसोशिएसन के पदाधिकारी व जिला बैडमिंटन के फाउंडर सदस्य भी स्पर्धा के दौरान सूरजपुर पहुँचेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *