स्व.नितेश दुबे की द्वितीय पुण्यतिथि पर परिजनों व मित्रों ने मरीजों को किया फल तथा छाता वितरण
स्व.नितेश दुबे की द्वितीय पुण्यतिथि पर परिजनों व मित्रों ने मरीजों को किया फल तथा छाता वितरण ।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर जिले के भैयाथान जनपद अंतर्ग्रत् आने वाले ग्राम कोइलारी निवासी स्व.नितेश दुबे ( छोटू) की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके परिजनों व मित्रों ने भैयाथान स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती मरीजों को फल तथा वृद्धजनों को छाता वितरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । स्व. नितेश दुबे के पिता बिरेन्द्र दुबे व बड़े भाई कमलेश दुबे के द्वारा बीते वर्ष भी उनके पुण्यतिथि पर फल वितरण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया था। स्व. नितेश के बड़े भाई कमलेश दुबे ने बताया कि छोटू हमारे घर मे सभी का चहिता व लाडला था, जो असमय हमे छोड़कर चला गया उसे भूलना हम परिवार वालों के लिये आसान नही है। श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान प्रमोद दुबे, बृजेश पाण्डे, राकेश पाठक, रिशु दुबे, अनूप तिवारी, अमन दुबे, विशाल सिंह, रामशंकर ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।