December 23, 2024

डी .ए. व्ही.रिजनल ट्रेंनिंग सेंटर C.G जोन के द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्य शाला का भव्य आयोजन.

डी . ए. व्ही.रिजनल ट्रेंनिंग सेंटर C.G जोन के द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्य शाला का भव्य आयोजन

सूरजपुर-डी ए.व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल तिलसिवा में दिनांक 15/07/2023 से 17/07/2023 तक विभिन्न विषयों की प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के 5 जिले सरगुजा सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर तथा जशपुर के डी.ए.व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के 170 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए आर ओ छत्तीसगढ़ जोन बी की श्रीमती मोल्लिका मुखर्जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के संचालन में 18 डी. ए. व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों के प्राचार्यों की भी मुख्य भूमिका रही। इस प्रशिक्षण कार्यशाला के समन्वयक डी. ए. व्ही. पब्लिक स्कूल पंडोपाड़ा के प्राचार्य श्री पंकज भारती तथा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल विश्रामपुर के प्राचार्य श्री हरीश कांत पाठक की भी भूमिका अहम रही।
डी. ए. व्ही. रीजनल ट्रेनिग सेंटर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के संचालित हो रहे सभी 72 डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर का अयोजन राज्य के तीन स्थानों देवरीखुर्द (बिलासपुर), जावंगा (दंतेवाड़ा) और डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल तिलसिवा (सुरजपुर) में आयोजित किया गया। डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन दिनांक 17 /07/ 2023 को किया गया। इस कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के 5 जिलों के सभी 20 स्कूलों के 170 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए जिनको 27 प्रशिक्षकों के द्वारा लगातार तीन दिनों तक सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम के अंतर्गत नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में चल रहे विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को कैसे मुख्यधारा में शामिल किया जा सके इस बिंदु पर विशेष चर्चा और उसके समाधान पर विचार किया गया । इस अवसर पर जिला सूरजपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री ललित पटेल और विकासखंड शिक्षा पदाधिकारी विनोद दुबे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे इनके द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया । सभा के अंत में सहायक क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमती मोल्लिका मुखर्जी प्राचार्य डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल भटगांव के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित की गई और उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल तिलसिवां के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार सिंह सहित सभी स्कूल के स्टाफ की प्रशंसा भी की गई।

प्रोग्राम का समापन हरेली पर्व के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि सहित डी.ए.वी परिवार के प्राचार्य, प्रशिक्षक और प्रशिक्षणार्थी द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम को भी संपन्न किया गया ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *