कुएं में गिरे भालू रेस्क्यू कर वन विभाग के द्वारा बाहर निकाला गया.
कुएं में गिरे भालू रेस्क्यू कर वन विभाग के द्वारा बाहर निकाला गया
संवाददाता राजा बाबू उपाध्याय पिथौरा
_महासमुंद जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र के ग्राम पिलवापाली में 2 नर भालू खेत के कुएं में गिर गए जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू करने जुट गई । आपको बता दें वन परिक्षेत्र पिथौरा के ग्राम पिलवापाली के भीरहादीपा में देवीचंद बरिहा के खेत के कुएं में विचरण करते 2 नर भालू कुएं में गिर गए उक्त भालुओं की उम्र करीबन 4 वर्ष बताई जा रही है । वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच रेस्क्यू कर उक्त भालुओं को कुएं से सुरक्षित निकाला और विभाग द्वारा जंगल आसपास के खेतों में कुएं को सुरक्षित करने आदेशित किया गया है। आपको बता दें कि पीलवा पाली जो क्षेत्र कौड़िया पहाड़ के पास है और कौड़िया पहाड़ भालुओं के लिए जाना जाता है अधिक संख्या में भालू वहां है और यह दोनों भालू भटक कर गांव की ओर पहुंचे जिसके कारण कुआं में गिर गए दोनों भालुओं लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया