लाव लसगर के साथ बीरनपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव..देखिए खास खबर…..
लाव लसगर के साथ बीरनपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव…
बीते 8 अप्रैल भुनेश्वर साहू की निर्मम हत्या व 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद
13 जुलाई को बीरनपुर मामले का हुआ चालान पेश
श्रद्धांजलि अर्पित करने में फिर पुनः छावनी में तब्दील बीरनपुर
उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा/साजा /बिरनपुर) – – 8 अप्रैल का वो काला सच जिसके बिरनपुर के भुनेश्वर साहू के निर्गम हत्या कराई गई इसके वजह से 10 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ के द्वारा बंद का आह्वान किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी की समर्थन मिला वही जिला प्रशासन द्वारा पूरी प्रदेश में धारा 144 कर्फ्यू लागू किया गया उसके बावजूद आगजनी तोड़फोड़ और फिर दो हत्या वही इस मसले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू जैसे भाजपा के नामी नेताओं की गिरफ्तारी इस मसले पर सर्व हिंदू समाज एवं भुनेश्वर के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए व सरकारी नौकरी देने का कैबिनेट में प्रस्ताव देने के बाद भी पीड़ित परिवार के न्याय की गुहार लगाते हुए शासन की नौकरी ठुकरा दी थी इस मसले पर साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधिमंडल में मृतक परिवार के समझाने का पुनः प्रयास किया गया लेकिन न्याय की गुहार लगाने पीड़ित परिवार ने रहे वही पुणे 4 माह बाद 13 जुलाई को व्यवहार न्यायालय साजा में दूसरी चालान बिरनपुर मामले का पेश किया गया लेकिन पीड़ित परिवार अभी भी न्याय की आस में बैठे हुए इस बात को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दुर्ग सांसद विजय बघेल पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के अलावा बड़ी संख्या में प्रदेश जिला एवं मंडल के सभी कार्यकर्ता सैकड़ों की काफिला में बिरनपुर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी बात रखें। वही प्रदेश अध्यक्ष ने वर्तमान मुख्यमंत्री को तंज कसते हुए कहा कि सरकार बदलने से ही प्रदेश में विभिन्न प्रकार के घटनाएं लगातार घट रही है जिनका पूरा जिम्मेदार प्रदेश सरकार है कहा।
बीरनपुर मामले में मृतक भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को 11 लाख सहायता देते हुए न्याय दिलाने की बात कही साथ राज्य सरकार पर तंज कसे हुए कहा की छत्तीसगढ़ में सिर्फ सरकार बदलने की जरूरत है खुद खुद अपराध थम जायेगा आज सिर्फ दिखावा की सरकार चल रही है इस सरकार के पास क्या न्याय की उम्मीद कर सकते हैं- अरूण साव प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़
सरकार बीरनपुर मामले में सिर्फ गुमराह कर एक पक्षीय कार्यवाही कर पिडित परिवार को न्याय नहीं दे पा रही है और ना ही मुख्य आरोपी अंजोर यादव गिरफ्तारी भी नहीं कर रही है आखिर क्यों संरक्षण दिया जा रहा है और क्यों पिडित परिवार के द्वारा घटना कराने वाले दर्जनों लोगों को बचाया जा रहा है।
- विजय बघेल सांसद दुर्ग