बड़वार गौठान में मनाया गया हरेली त्यौहार जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम हुए मुख्य अतिथि के रूप में शामिल
बड़वार गौठान में मनाया गया हरेली त्यौहार जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम हुए मुख्य अतिथि के रूप में शामिल
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-प्रतापपुर / प्रदेश का पहला त्यौहार हरेली को प्रकृति के प्रति आस्था का भाव रखते हुए तथा अच्छी फसल होने की कामना के साथ हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। नई पीढ़ी को अपनी कला, संस्कृति व परम्परा से जुड़े रहने के लिए राज्य शासन द्वारा विशेष पहल की जा रही है। इस पहल से छत्तीसगढ़ी स्वाभिमान को बल मिला है।
हरेली पर्व के अवसर पर प्रतापपुर विकासखंड ग्राम पंचायत बड़वार गौठान में जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयाम , मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उनके साथ अन्य पंचायत प्रतिनिधिगण, महिला स्व सहायता समूह, किसान अधिकारी कर्मचारियों ने कृषि यंत्रों व गऊ की पूजा के साथ ही विविध पारंपरिक खेल प्रतियोगिता, वृक्षारोपण व छत्तीसगढ़ी व्यंजन भी परोसा गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जग्त लाल आयाम ने सभी उपस्थित जनों को हरेली त्यौहार की बधाई और शुभकामनाएं दी तथा शासन की योजनाओं की जानकारी दी। जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा की सराहना करते हुए कहा कि परंपरागत खेल जो कि विलोपन की कगार पर है उसे आज की पीढ़ी के युवाओं को जानकारी देना आवश्यक है उन्होंने गोबर खरीदी तथा आज गोमूत्र के 4 प्रति लीटर रुपये से खरीदी की जा रही है उसका भी सराहना की तथा इसकी उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा की यह कार्यक्रम शासकीय होने के साथ सामाजिक सरोकार भी है। क्योंकि इससे स्व सहायता महिला समूह को गौठान से जोड़कर स्वावलंबी भी बनाया जा रहा है जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है शासन की मंशा है कि प्रत्येक जन स्वावलंबी बने। इसके लिए हमें स्वयं को मजबूत करना होगा। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व किसान हरेली त्यौहार का आम जन जीवन से जुड़ाव व राज्य शासन द्वारा किये जा रहे प्रयास व पहल पर चर्चा किया गया। इस दौरान शिवकुमार ,अयुब खान, मनुवर अंसारी,महबूब ,हेसाम सचिव बुद्धदेव राजवाड़े शिक्षक विजय जायसवाल सुरेंद्र मिश्रा सहीत ग्रामीण जन उपस्थित थे
गौठान में पूजा अर्चना व छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
हरेली तिहार के अवसर पर गौठान बडवार में कृषक सामग्रियों का पूजन किया गया तथा गांव के महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा रस्साकशी खेल का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों एवं दर्शकों ने रस्साकशी खेल का भरपूर आनंद उठाया बाद में उन्हें प्रथम स्थान आने वाले बच्चों एवं महिलाओं को सम्मानित भी किया ग