सूरजपुर नगरीय क्षेत्र में हुई महज खानापूर्ति। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के रंगमंच पंडाल में नहीं पहुंचे खिलाड़ी.
सूरजपुर नगरीय क्षेत्र में हुई महज खानापूर्ति। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के रंगमंच पंडाल में नहीं पहुंचे खिलाड़ी
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत में नगर पालिका परिषद के नोडल अधिकारी व सहायकों की अनुपस्थिति में कर्मचारियों के द्वारा छुट्टी के दो दिनों में तैयारियों के बीच महज खानापूर्ति कर रस्सा-कस्सी का आयोजन सांकेतिक रूप से किया गया। दूसरी ओर नगरीय जनप्रतिनिधियों ने भी निकाय के द्वारा कोई सूचना न देने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर नपा की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। जानकारी मिली कि नपा के अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही के कारण न तो स्कूलों से बच्चे आये और न ही नगर के वार्डों में सूचना प्रसारित की गई। ओलंपिक के आगाज में नगर पालिका प्रबंधन के नदारद रहे अधिकारियों के कारण आधी-अधूरी तैयारियों के बीच ओलंपिक की शुरूआत की खानापूर्ति की गई। इस मामले में निकाय के जनप्रतिनिधियों सहित नगर के खिलाड़ियों व बच्चों ने कलेक्टर सूरजपुर से भी अपनी शिकायत दर्ज करायी है। वहीं रंगमंच मैदान में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने इस दौरान रस्सा-कस्सी के साथ गिल्ली डंडा में भी अपने भाग्य अजमाये।