भैयाथान के 78 ग्राम पंचायतों में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया हरेली तिहार एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक
भैयाथान के 78 ग्राम पंचायतों में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया हरेली तिहार एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक
सूरजपुर/17 जुलाई 2023/ जनपद पंचायत भैयाथान, में सभी 78 ग्राम पंचायतों में हरेली पर्व एवं छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक अन्तर्गत खेल का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद स्तरीय हरेली पर्व एवं छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारंभ ग्राम पंचायत सुन्दरपुर के गौठान से किया गया।
हरेली पर्व के पावन अवसर पर कृषि उपकरण एवं गौ माता को तिलक लगाकर अच्छी फसल की पूजा-अर्चना एवं कामनाएं की गई। इसी के साथ-साथ गौ माता को चारा एवं खिचड़ी खिलाया गया। ग्रामीण हितग्राहियों को सब्जी-बीज, कलमी पौधे वितरित किये गये, तथा मवेषियों को दवाई पिलाना एवं टीकाकरण किया गया। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल अन्तर्गत रस्सा-कस्सी एवं 100 मीटर दौड़ का भी आयोजन किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में स्थानीय जनपद सदस्य, सरपंच, पंच, महिला स्व-सहायता समूह, गौठान प्रबंधन समिति, ग्रामीणजन एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।