December 23, 2024

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव


शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

विकासखंड उदयपुर में स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर में शाला प्रवेश उत्सव विद्यालय के समस्त स्टाफ छात्र-छात्राएं एसएमडीसी के पदाधिकारी गण एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न किया गया lजिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ! विद्यालय प्राचार्य ओपी गुप्ता द्वारा आमंत्रित महानुभाव का क्रमशह पुष्पगुच्छ गुलदस्ता प्रदान कर स्वागत किया गया! नव प्रवेश छात्राओं को चंदन टीका लगाते हुए मिष्ठान वितरण कर शासन द्वारा कॉपी पुस्तकें छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रदान की गई !जिसमें नवमी की कुल 66 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण किए गए! सरस्वती वंदना एवं छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय गीत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई !स्वागत गीत से समस्त आगंतुकों विद्यालय परिवार के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष भोज वंती सिंह विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती शांति राजवाड़े सरपंच श्रीमती मरियम इक्का एसएमडीसी अध्यक्ष चित्रांग तपुरी सदस्य श्रीमती विभा सिंह घासीराम राजवाड़े चंदन राम देव प्रसाद प्रजापति शिक्षक अभिभावक अजय गुप्ता पत्रकार भरत लाल मनोज लकड़ा इत्यादि उपस्थित रहेl संस्था प्रभारी प्राचार्य ओमप्रकाश गुप्ता ने शाला प्रवेश उत्सव की महत्ता एवं उसके उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए अनेक बिंदुओं पर छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य एवं उनके छात्र जीवन में आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए अनेक सुझाव दिए! इस अवसर पर कक्षा नौवीं की नव प्रवे सी छात्राओं को तिलक लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर निशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं अभ्यास पुस्तिका एवं साइकिल वितरण कर उनका सम्मान उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया !सत्र 2022 -23की कक्षा दसवीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी शिवानी गुप्ता अजय कुमार गुप्ता को भी सम्मानित किया गया lछात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन में विद्यालय आने के साथ ही घर पर परिजन द्वारा उपयुक्त वातावरण बनाए जाने की सलाह छात्राओं को दी गई lताकि बेहतर अध्ययन कार्य में छात्राएं पढ़ाई कर सकें? एवं अपने अमूल्य समय का शैक्षिक दृष्टिकोण से सदुपयोग कर सके !तत्पश्चात सभी का आभार व्यक्त करते हुए अभिषेक अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय मैं आगामी समस्त कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों समेत समस्त स्टाप की शत-प्रतिशत उपस्थिति की अपेक्षा किया! तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया!

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *