20 जुलाई को सूरजपुर जिले के अधिकांश स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना
20 जुलाई को सूरजपुर जिले के अधिकांश स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना
सूरजपुर/16 जुलाई 2023/ छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है, जिसके लिये मौसम विभाग द्वारा आगामी पांच दिनो के लिये 16 जुलाई से 20 जुलाई तक अलर्ट जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत 20 जुलाई को सूरजपुर जिले के अधिकांश स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई। जारी किये गये अलर्ट को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है, और कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल द्वारा संबंधित अधिकारियों को अपातकालीन की स्थिति में व्यवस्था के साथ तैयार रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है, कि वो जारी अलर्ट को मद्देनजर रखते हुए एहतियात बरते।